कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने देश में जो तबाही मचाई थी, उससे कोई अनजान नहीं हैं. कोरोना वायरस भी समय के साथ अपना स्वरुप बदलता जा रहा है. अब इसके नए वेरिएंट डेल्टा प्लस ने मुश्किलें बढ़ा दी है. उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में भी कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट ने दस्तक दे दी है. उधम सिंह नगर में डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला मामला सामने आया है. जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट आने के बाद मरीज में नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है. उधम सिंह नगर के एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर अविनाश खन्ना ने कहा कि जिस शख्स में कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट मिला है वह हाल ही में लखनऊ से दिनेशपुर लौटा है.
अधिकारी ने कहा कि मरीज की रिपोर्ट मंगलवार को आई थी, जिसके बाद इस बात का खुलासा हुआ कि उसमें कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट पाया गया है. उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति अपने माता-पिता के साथ लखनऊ में ही रह रहा था. उसकी मां एक अस्पताल में नर्स हैं. हाल ही में वह दिनेशपुर लौटा है.
अविनाश खन्ना ने कहा कि लखनऊ से दिनेशपुर आकर रहने के दौरान संक्रमित व्यक्ति कई जगहों पर गया था. उन सभी जगहों कंटेमनेंट जोन बना दिया गया है. जिससे संक्रमण आगे न फैल सके. बतादें कि देश के कई राज्यों में अब तक डेल्टा प्लस वेरिएंट के सैकड़ों मामले सामने आ चुके हैं. उत्तराखंड से सटे यूपी में भी कल डेल्टा प्लस वेरिएंट के दो मामलों की पुष्टि हुई थी, जिसमें एक मरीज की पहले ही मौत हो चुकी है.
वहीं यूपी के गोरखपुर और देवरिया में दो मरीजों में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई. जिसमें देवरिया के मरीज की तो पहले ही मौत हो चुकी है. वहीं गोरखपुर की रहने वाली 23 साल की MBBS स्टूडेंट के शरीर में डेल्टा प्लस वेरिएंट मिला है. लड़की मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली है, लेकिन वह बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही है. 26 मई को वह पॉजिटिव पाई गई थी. उसके बाद उसका सैंपल जीनोम सीक्वेंलिंग के लिए भेजा गया था.अब उसकी हालत में सुधार है.