हाथरस। हाथरस केस में सीबीआई की टीम एक बार फिर वारदात की जगह पहुंची है। चश्मदीद विक्रम उर्फ छोटू भी सीबीआई टीम के साथ मौके पर मौजूद था। सीबीआई की टीम में महिला अफसर भी शामिल हैं। इससे पहले सीबीआई ने आरोपियों से पूछताछ की थी।

सोमवार को सीबीआई ने जेल मे बंद चारों आरोपियों से लगभग आठ घंटे तक गहन पूछताछ की थी। आरोपियों से सीबीआई की पूछताछ के दौरान कई अहम सबूत मिले हैं। इसके साथ ही केस में पुलिस की लापरवाही का एक और मामला आया सामने आया है।

जेल गए बंद चारों आरोपियों में से एक आरोपी की उम्र 18 साल से कम है। आरोपी की मां का कहना है कि ये मार्कशीट मेरे बेटे की ही है, वो नाबालिग है। सीबीआई की टीम घर आई थी और मार्कशीट लेकर गई है।

आरोपी की दसवीं क्लास की मार्कशीट पर जन्म तारीख 2 दिसंबर 2002 दर्ज है। सीबीआई के हाथ आरोपी की हाईस्कूल की मार्कशीट लगने के बाद घटना से जुड़े सभी सस्पेंड पुलिसकर्मियों से पूछताछ की गई।इसके साथ ही जेएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से भी पूछताछ की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here