नई दिल्ली। भारत का वांछित भगोड़ा आतंकी सरगना दाऊद इब्राहिम काफी डरा हुआ है। डर के मारे उसने अपने परिवार के खास सदस्यों को पाकिस्तान से बाहर भेज दिया है। दरअसल, भारत की कोशिशों के परिणामस्वरूप अंतरराष्ट्रीय समुदाय की तरफ से पाकिस्तान पर आतंकी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव है। हाल ही में इमरान खान सरकार ने जैश प्रमुख मसूद अजहर और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकी-उर-रहमान लखवी पर सख्ती दिखाई है। इसे लेकर दाऊद खौफ में आ गया है और उसने अपने परिवार के कुछ सदस्यों को पाकिस्तान से बाहर भेज दिया है।

भारत के खुफिया सूत्रों ने न्यूज एजेंसी IANS को बताया कि दाऊद इब्राहिम ने परिवार के जिन सदस्यों को पाकिस्तान से बाहर शिफ्ट किया है उसमें उसका बेटा और दो छोटे भाइयों के बच्चे शामिल हैं। इससे पहले दाऊद ने अपनी बड़ी बेटी माहरुख के लिए पुर्तगाली पासपोर्ट का इंतजाम किया था। माहरुख की शादी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मिंयादाद के बेटे जुनैद से हुई है।सूत्रों के मुताबिक, दाऊद अभी कराची से अपना कारोबार चला रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here