छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में गिरफ्तार ओलंपियन सुशील कुमार की मां की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई. हत्‍या के आरोपी पहलवान सुशील की मां ने इस मामले में मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने की मांग की थी. दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका पर किसी भी प्रकार का आदेश जारी करने से इनकार कर दिया है. याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट से मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने का आदेश देने की मांग की थी. उन्‍होंने दलील दी कि इससे आर्टिकल 19 (व्‍यक्तिगत स्‍वतंत्रता) का उल्लंघन हो रहा है.

पहलवान सुशील कुमार की मां ने कोर्ट में कहा था कि इस मामले में मीडिया ट्रायल किया जा रहा है.उन्होंने कहा था कि उनके बेटे ने मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है, लेकिन मीडिया उसे अपराधी की तरह पेश कर रही है. इसीलिए इस तरह की मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक लगा दी जाए. वहीं उनके वकील का कहना था कि उन्हें इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है.

गौरतलब है कि, दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई को पहलवान सागर धनखड़ की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में सुशील कुमार मुख्य आरोपी हैं. वह फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं. उनसे सख्ती के साथ पूछताछ की जा रही है.वहीं एक वीडियो सामने आने के बाद सुशील कुमार की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं. वीडियो मर्डर वाली रात का बताया जा रहा है. सुशील कुमार हाथ में डंडा लिए दिख रहे हैं,सागर धनखड़ खूने से लथपथ जमीन पर पड़ा उनके सामने हाथ जोड़ रहा है.

बता दें कि पहलवान सागर की हत्या के मामले में पुलिस ने सुशील कुमार के साथ ही उनके खास दोस्त रोहित कुमार को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि इस मामले में उनके पास सुशील कुमार के खिलाफ पुख्ता सबूत मौजूद हैं. हत्या के मामले में सुशील और उसके दो दोस्तों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. दोनो आरोपी सुशील के करीबी हैं. उनके नाम वीरेंद्र और रोहित हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here