विशेष संवाददाता

मुम्बई। सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सलियान की भी क्या आत्महत्या नही हत्या थी ? जिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट को पटना पुलिस की एसआईटी मांग रही थी, वह शनिवार को सार्वजनिक हो गयी। दिशा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है। यह बात सामने आयी है कि जिस वक्त दिशा की मौत हुई उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। देखने वाली बात यह कि अब तक मुंबई पुलिस ने सार्वजनिक नहीं की थी। इससे मुम्बई पुलिस पर भी सवालिया निशान लग गया है।

दिशा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद मुंबई पुलिस महकमे में हड़कंप मचा था। सूत्रों की मानें तो पटना पुलिस को शुरू से ही शक था कि दिशा ने आत्महत्या नहीं की बल्कि इस मामले में कोई और राज छिपा है। अंदेशा है कि एक पार्टी मे उसके साथ सामूहिक बलात्कार हुआ और फिर उसको कपडों के वगैर छत से फेक दिया गया। इसी पीएम रिपोर्ट को मांगने जब पटना पुलिस की एसआईटी मुंबई पुलिस के अफसरों के पास गयी तो वो तिलमिला गये थे । मुंबई पुलिस ने यहां तक कह दिया कि दिशा के केस से जुड़ी फाइल डिलीट हो गयी। 

दिशा की मौत बीते आठ जून को हुई थी। इसके बाद मुंबई पुलिस छानबीन करने पहुंची। इस प्रकरण में चौंकाने वाली बात यह है कि दिशा के शव का पोस्टमार्टम तीन दिन बाद यानी 11 जून को कराया गया। सवाल यह है कि आखिर ऐसा क्यों? ऐसा क्या था कि सुशांत के शव का पोस्टमार्टम तुरंत कर दिया गया जबकि दिशा के शव का पोस्टमार्टम उसकी मौत के तीन दिनों बाद किया गया। 

दिशा के शरीर पर कपड़ों का नहीं होना एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। मौत के पहले दिशा के साथ क्या हुआ था? इस पहलू की छानबीन भी की जायेगी। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद दिशा और सुशांत की मौत का कनेक्शन को लेकर शक और भी गहराता जा रहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here