विशेष संवाददाता

णसुशान्त सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझने की बजाय उलझती जा रही है। इस केस को लेकर बिहार और मुंबई की पुलिस आमने-सामने नजर आ रही हैं। बिहार पुलिस को मुम्बई पुलिस हर कदम पर न सिर्फ रोडे अटकाती रही है बल्कि पटना से भेजे गये आईपीएस विनय तिवारी को जबरन एक गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन कर दिया। आजिज आकर सुशांत के परिवार की तरफ से उनके वकील विकास सिंह ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। उनका कहना है कि मुंबई पुलिस बिहार पुलिस को जांच नहीं करने दे रही है।

चिराग पासवान ने की नीतीश कुमार से बात

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार से मंगलवार को फोन पर बात की। सुबह लगभग 8:45 पर नीतीश से चिराग की बात हुई। चिराग और नीतीश के बीच फ़ोन पर लगभग 10 मिनट बात हुई। चिराग ने फिर की सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI जांच की मांग नीतीश कुमार से की।

मंगलवार को सुशांत सिंह राजपूत के वकील ने बड़ा बयान देते हुए कहा- मुंबई पुलिस जांच में अड़ंगा लगा रही है। पहली बार ऐसा हुआ है कि जांच अधिकारियों को काम नहीं करने दिया जा रहा है। ऐसे में आरोपी को फायदा मिलता है। हमने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से निवेदन किया है कि वह इस मामले की जांच के लिए सीबीआई को सिफारिश करें। हमें लगता है आज ही सीबीआई जांच की सिफारिश बिहार सरकार से आज हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here