मुंबई (एजेंसी )| बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुए महीनों बीत गए हैं, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि उन्होंने खुदकुशी की थी या फिर हत्या की गई। इस मामले में सीबीआई, एनसीबी समेत कई जांच एजेंसियां विभिन्न ऐंगल्स पर जांच कर रही हैं। एनसीबी ने मंगलवार को सुशांत के दोस्त और असिस्टेंट डायरेक्टर ऋषिकेश पवार को हिरासत में लिया है। एजेंसी अब पवार से पूछताछ करेगी।

सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड में सामने आए ड्रग्स ऐंगल की एनसीबी जांच कर रही है। एनसीबी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के दौरान ड्रग्स कनेक्शन का पता चला था। ईडी ने कई आरोपियों की वॉट्सऐप चैट्स से बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग्स कनेक्शन का भंडाफोड़ किया था, जिसके बाद एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान समेत कई जानी-मानी हस्तियों से पूछताछ हुई थी। 

हाल ही में एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया था कि मुंबई के डोंगरी इलाके में एजेंसी ने छापेमारी की थी। इसमें एजेंसी को मेफाड्रोन (MD) ड्रग मिला था, जिसके बाद उसने गैंगस्टर चिंकू पठान को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया, ”चिंकू पठान इस समय एंटी-टेरिरिज्म स्क्वॉयड (ATS) की हिरासत में है। एनसीबी को आशंका है कि पठान और दाऊद इब्राहिम का कोई आपस में लिंक हो सकता है। एनसीबी के बाद अब एटीएस भी पठान से पूछताछ कर रही है।”

गौलतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए थे। मुंबई पुलिस ने उनकी मौत को शुरुआती जांच में आत्महत्या करार दिया था, लेकिन तमाम सवाल उठने के बाद अब इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। ‘काई पो चे’ फिल्म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने काफी कम समय में सोनचिरैया, केदारनाथ जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग करके अच्छा मुकाम हासिल कर लिया था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here