बेंगलुरू। कन्नड़ के जाने माने सुपर स्टार 46 वर्षीय पुनीत राजकुमार का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है, हाल ही में उन्हें खराब स्वास्थ्य के चलते शहर के विक्रम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। उनके निधन से दक्षिण भारतीय फिल्म जगत में मातम पसर गया है, हर कोई उनके जाने से सदमे में है। घटना की खबर प्राप्त होने पर उनके समर्थकों की भीड़ हॉस्पिटल के बाहर जुट गई है। बता दें कि पुनीत राजकुमार कन्नड़ अभिनेता डॉ राजकुमार के सबसे छोटे बेटे एवं केएफआई के एक प्रमुख स्टार शिवराज कुमार के छोटे भाई हैं।

वही एक बाल कलाकार के तौर पर वे 12 फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उन्होंने 1986 में फिल्म बेट्टद हूवु के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का राष्ट्रीय फ़िल्म अवार्ड जीता है।1980 के दशक में एक बाल कलाकार के तौर पर फिल्मों में नजर आने के पश्चात् पुनीत राजकुमार ने फिल्म अप्पू में एक अग्रणी किरदार के साथ अपने फिल्मी सफ़र का आरम्भ किया। यह एक बहुत बड़ी हिट फिल्म रही थी।

पुनीत राजकुमार को आकाश (2005), अरसु (2007), मिलन (2007) और वंशी (2008) जैसी मूवीज में अपने अभिनय के लिए जाना जाता है जो अभी तक उनकी सबसे बड़ी व्यावसायिक कामयाबी रही हैं। 2007 में आरसु में अपने अभिनय के लिए उन्होंने फिल्म फेयर अवार्ड हासिल किया तथा 2008 में मिलन में अपने प्रदर्शन के लिए उन्हें कर्नाटक राज्य के सर्वश्रेष्ठ एक्टर का अवार्ड मिला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here