कोरोना वायरस महामारी को लेकर चीन (china )अब पूरी दुनिया में घिरने लगा है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में ‘फाइव आईज इंटेलिजेंस’ का एक डोजियर छपा था जिसमें दावा किया गया है कि बीजिंग (bejing ) ने कोविड-19 के शुरुआती चरण में जानकारी छिपाई। इसे लेकर चीन की तरफ से भी तीखी प्रतिक्रिया आई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बात के सबूत हैं कि वुहान इंस्टिट्यूट ऑफ वायरलॉजी में वायरस ( virus) को पैदा किया गया और चमगादड़ से संबंधित बीमारियों पर जोखिम भरा शोध किया जा रहा था। हालांकि, इसका कोई साक्ष्य नहीं है कि चीन की प्रयोगशाला से वायरस लीक हुआ।
द फाइव आईज नेटवर्क ने अपनी रिपोर्ट में वुहान से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के फैलने की जांच की है। 15 पेज के लीक हुए डोजियर में कहा गया है कि चीन ने कोरोना वायरस के बारे में तमाम सोशल मीडिया पोस्ट का नामोनिशान मिटा दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने दिसंबर में इंसानों से इंसानों में कोरोना संक्रमण के सबूत मिलने के बावजूद 20 जनवरी तक पूरी दुनिया को अंधेरे में रखा।

रिपोर्ट (report ) में कहा गया है कि इस बात के सबूत हैं कि वुहान इंस्टिट्यूट ऑफ वायरलॉजी में वायरस को पैदा किया गया और चमगादड़ से संबंधित बीमारियों को जोखिम भरा रिसर्च किया जा रहा था। हालांकि, इसका कोई साक्ष्य नहीं है कि चीन की प्रयोगशाला से वायरस लीक हुआ।

चीनी मीडिया ने लिखा, 15 पेज के डोजियर में चीन ( china)पर सबूत मिटाने और जानकारी छिपाने के लिए आलोचना की गई। ये अंतरराष्ट्रीय पारदर्शिता पर हमला है। इसे बिना किसी पुष्ट प्रमाण के ही छाप दिया गया। चीन ने इस रिपोर्ट को लेकर कड़ी चेतावनी जारी की है। चीन ने आगाह किया है कि इस तरह की जांच बीजिंग को नकारात्मक कार्रवाई करने पर मजबूर कर सकती है। ऑस्ट्रेलिया में चीन के राजदूत चेंग जिंगये ने कहा, अब चीनी पर्यटक ऑस्ट्रेलिया आने से पहले दो बार सोचेंगे। वे सोचेंगे कि अगर ऑस्ट्रेलिया हमारा दोस्त नहीं है तो हम वहां क्यों जाएं। चीनी राजदूत ने ऑस्ट्रेलियाई वस्तुओं के बहिष्कार की भी धमकी दी थी।

ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मोरिस पेन ने चीन के बयान को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि चीन उनके देश पर आर्थिक हमला करने की कोशिश कर रहा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि कोरोना वायरस की स्वतंत्र जांच के पीछे सिर्फ एक ही मकसद है कि दुनिया फिर से इस तरह की त्रासदी में न पड़े। ऑस्ट्रेलिया की कोरोना वायरस महामारी की स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच करने की मांग को लेकर चीन डर गया है। उसे आशंका है कि जांच होने से उसकी छवि और खराब होगी। चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है, चीनी अधिकारी लगातार पश्चिमी मीडिया और राजनीतिज्ञों की चीन की महामारी साजिश वाली थ्योरी की आलोचना करते रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here