दिल्ली। दिल्ली पुलिस में बतौर कांस्टेबल पद पर तैनात परुन त्यागी ने शनिवार की सुबह सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनते ही परुन के सहयोगी वहां पहुंचे और तुरंत उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, इस हादसे की सूचना परुन के परिजनों को दे दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला धौलाकुआं पुलिस स्टेशन का है। बताया जा रहा है कि परुन त्यागी ने पुलिस स्टेशन में अचानक ही गोली मार कल जान दे दी। साथी गोली की आवाज सुनकर मौके पहुंचे, जिसके बाद परुन को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर वो कौन सी वजह रही जिसके कारण परुन को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा।