फरीदाबाद सेक्टर-19 स्थित एक स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में किशोरी से देह व्यापार करा रहे थे। आरोपी किशोरी को इसके लिए 15 हजार रुपये मासिक वेतन भी दे रहे थे । सोमवार को चाइल्ड लाइन संस्था की टीम को मामला का पता लगा तो उन्होंने महिला पुलिस टीम को साथ लेकर मसाज सेंटर पर दबिश दी। मौके पर मिली किशोरी की काउंसलिंग के बाद उसने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। उसकी उम्र 15 वर्ष है। मार्च 2021 में वह अपने माता पिता से किसी बात को लेकर नाराज हो गई और वह फरीदाबाद चली आई।
फरीदाबाद आने पर उसकी मुलाकात संगीता नाम की महिला से हुई। संगीता ने उसे सेक्टर-19 स्थित एक ओयो होटल में अजय से मिलवाया। यहां उसने 17 दिनों तक काम किया। इस दौरान उससे ग्राहकों के साथ शारीरिक संबंध बनवाए गए।
किशोरी का कहना है कि अजय नाम का युवक ही ग्राहक लेकर आता था। संगीता ने इस काम के बदले उसे पांच हजार रुपये दिए। ओयो होटल में उसे छोटू नाम का एक युवक मिला। छोटू ने उसे पूनम उर्फ पूजा नाम की युवती से मिलवाया। पूजा ने उसे सेक्टर 19 स्थित स्पा सेंटर पर रख लिया। पूनम ने कहा कि वह उसे 15 हजार रुपये मासिक वेतन देगी। दो युवकों के साथ उसके शारीरिक संबंध बनवाए। किशोरी का दावा है कि पूजा दोनों युवकों को जानती थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले की पुलिस ने नोएडा के सेक्टर-122 में चल रहे एक सेक्स रैकेट का पिछले महीने ही पर्दाफाश किया था। पुलिस ने एक मकान पर छापा मारकर वहां से तीन महिला और तीन पुरुष पकड़े हैं। जिस समय पुलिस ने छापा मारा वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्रियां समेत सामान और नकदी बरामद की है। जानकारी के अनुसार, कोतवाली फेज-3 पुलिस ने सोमवार रात को सेक्टर-122 में छापा मारा। यहां से तीन महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में सेक्स रैकेट की महिला संचालिका भी शामिल है। पुलिस ने मौके से 4 मोबाइल, पर्स, 9860 रुपये समेत आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की हैं।
पुलिस को पूछताछ में शीला ने बताया कि यह लोग पहले फैक्टरियों-कंपनियों में काम करते थे। बाद में धीरे-धीरे अपना काम बदल दिया और सेक्स रैकेट शुरू कर दिया। लॉकडाउन में इन लोगों के पास जब पैसों की कमी हुई तो इस धंधे को और बढ़ा लिया। एसएचओ ने बताया कि इन लोगों ने हाल के दिनों में रेट भी बढ़ा दिए थे और अब 800 की जगह 1000 रुपये ले रहे थे।