उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही सियासी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एक बार फिर समाजवादी पार्टी साइकिल यात्रा के जरिए यूपी के सिंहासन पर काबिज होने की तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी जनेश्रर मिश्र की जयंती पर आज यानि गुरुवार को पूरे प्रदेश में साइकिल यात्रा निकाली जा रही है.

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय से साइकिल रैली निकाली. उनके साथ कार्यकर्ताओं का बड़ा हुजूम मौजूद है. उनका यह कारवां पार्टी कार्यालय से चलकर जनेश्वर मिश्रा पार्क तक जा रहा है. इस दौरान पार्टी भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में लोगों को बता रही है. साइकिल यात्रा सुबह 11 बजे से शुरू हुई जो कि क्षेत्र में पांच से 10 किलोमीटर तक चलेगी.

यात्रा निकालने से पहले पार्टी मुख्‍यालय पर मीडिया से बात करते हुए सपा मुखिया ने महंगाई-बेरोजगारी और खेती-किसानी सहित तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरा. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी झूठ बोलने में नंबर एक पार्टी है. वो हर मुद्दे पर झूठ पर झूठ बोल रही है. सपा नेता ने कहा कि अभी तक हम 350 सीटे जीतने का दावा कर रहे थे, आज नाराजगी जनता की इतनी है कि हम 400 सीटे जीत सकते हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि सभी माफिया भारतीय जनता पार्टी में हैं. अखिलेश ने कहा कि सपा लगातार साइकिल यात्रा निकालेगी. इसी तरह से गांव से लेकर शहर तक भाजपा को हटाने के लिए साइकिल यात्रा चलेगी. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने 5 साल के कार्यकाल में समय और संसाधनों का दुरुपयोग करके लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा के कामों को अपना बताकर भाजपा ने जनता को बरगलाने का प्रयास किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here