उत्तर प्रदेश में चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. कैम्पेन सॉन्ग लॉन्च किए जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी 2022 विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव को केंद्र में रखते हुए दो कैम्पेन सॉन्ग लॉन्च कर चुकी है. अब भारतीय जनता पार्टी ने भी इसका जवाब कैम्पेन सॉन्ग लॉन्च कर दिया है.

यूपी 2022 विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के कैम्पेन सॉन्ग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शेर बताया गया है. गाने में कहा जा रहा है कि योगी जैसा यूपी में दूसरा कोई शेर नहीं है. उनके शासनकाल में राज्य में चहुंओर उजाला है, कहीं अंधेरा नहीं. मतलब योगी ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में यूपी में हर क्षेत्र में विकास किया है.

गाने में कहा जा रहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के मंत्र को चरिचार्थ किया है. ​ऊंच-नीच का भेदभाव समाप्त कर सीएम योगी ने सबको गले लगाया है, समाज के हर तबके तक विकास पहुंचाया है. उन्होंने राज्य को कई मामलों में देश में नंबर एक पायदान पर पहुंचाया है. कुल 2 मिनट 20 सेकेंड के इस वीडियो में विकास से संबंधित तस्वीरों और फुटेज का इस्तेमाल किया गया है.

इस कैम्पेन वीडियो में यूपी में माफिया पर हुई कार्रवाई, कोरोना काल में मुख्यमंत्री की सक्रियता, एक्सप्रेस-वे व सड़क निर्माण, इंवेस्टमेंट, धार्मिक आयोजनों को दिखाया गया है. वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हिंदूवादी ​छवि को भी भुनाया गया है और मंदिरों में पूजा करते उनके कई शॉट्स को शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया एडवाइजर मृत्युंजय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडर से भाजपा के इस कैम्पेन सॉन्ग को शेयर किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here