यूपी में अगले साल चुनाव हैं. इससे पहले चुनावी माहौल में पाकिस्तान की एंट्री भी हो गई है. दरसल, सपा के एक जुलूस का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. गुरुवार शाम को वायरल हुए वीडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं. सपा के जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने से मुद्दे पर राजनीति तेज हो गई है. अब ये मामला पुलिस तक पहुंच गया है. पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही है. लेकिन अब तक किसी के भी खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया है.
बता दें कि गुरुवार को राज्य की सभी तहसीलों पर समाजवादी पार्टी ने विरोध-प्रदर्शन किया था. आगरा में भी सपा ने जुलूस के जरिए विरोध-प्रदर्शन किया था. इसी दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है.
वीडियो में सुना जा सकता है कि सपा कार्यकर्ता अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे इसी दौरान बीच में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों की आवाज भी सुनाई दे रही है. सपा के जुलूस का 38 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हो रहा है. वायरल वीडियो में सपा के स्थानीय नेता भी नजर आ रहे हैं.
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपों का दौर शुरू हो गया है. वहीं अब तक ये पता नहीं चल सका है कि आखिर पाकिस्तान के समर्तन में नारे कहां लगाए जा रहे हैं. वहीं एक और वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक युवक खुद को बेकसूर बताते हुए कह रहा है कि उसने जुलूस में नारे नहीं लगाए. उसने देस विरोधी नारेबाजी नहीं की है.
सपा के जुलूस में पाकिस्तान समर्थित नारेबाजी के बाद हिंदू संगठन ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है. वहीं नगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.
वहीं एसरी सिटी बोत्रे रोहन प्रसाद ने कहा कि सपा के जुलूस का एक आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है. इसकी जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.