पश्चिमी ओडिशा के बोलंगीर जिले में बुधवार सुबह एक ही परिवार के छह सदस्य मृत पाए गए। इनमें चार बच्चे भी शामिल हैं और ये शहद बेचने का काम करते थे। पुलिस को आशंका है कि सभी लोगों की हत्या की गई है। इसके पीछे की वजह यह है कि पुलिस को घटनास्थल से कुल्हाड़ी भी मिली है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बोलंगीर के पाटनगढ़ ब्लॉक के सांवरापा गांव में बुलू जानी (50), उनकी पत्नी ज्योति (48), दो बेटियां सरिता और श्रेया और दो बेटे भीष्म और संजीव के शव कंबल में लपेटे हुए पाए गए। जानी पिछले 10 सालों से इलाके में शहद बेचा करता था।

बुधवार की सुबह जानी के पड़ोसियों ने घर का दरवाजा बंद देखा। जैसे ही किसी ने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला, पड़ोसियों ने खिड़की से झांककर देखा तो छह शव जमीन पर पड़े थे। बोलंगीर के एसपी मडकर संदीप संपद ने मंगलवार रात कहा, ”कुछ पड़ोसियों ने देखा था कि जानी का परिवार आपस में झगड़ रहा था। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि अभी क्या हुआ है, लेकिन ऐसा लगता है कि उनकी हत्या एक धारदार हथियार से की गई है। घटनास्थल से एक कुल्हाड़ी मिली थी।”

मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here