मुंबई (एजेंसी)। इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना बीते कुछ दिनों से देश में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। जब से रिहाना ने देश में कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन पर टिप्पणी की है, तभी से वो सुर्खियों में हैं। ऐसे में एक बार फिर रिहाना खबरों में हैं और इस बार वजह है ‘फेंटी ब्यूटी’।
दरअसल लीगल राइट्स ऑब्जर्वेटरी NGO ने आरोप लगाया है कि रिहाना के ‘फेंटी ब्यूटी’ नाम के प्रोडक्ट में झारखंड के ‘ब्लड अभ्रक’ पदार्थ का इस्तेमाल होता है, जिसके उत्पादन में चाइल्ड लेबर से काम कराया जाता है। ‘द प्रिंट’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के चेयरमैन प्रियांक कानूनगो ने का कहना है कि वे मामले को देख रहे हैं और ‘जो जरूरी होगा,वो करेंगे’। एनजीओ लीगल राइट्स ऑब्जर्वेटरी (एलआरओ) की तरफ से शुक्रवार एनसीपीसीआर के समक्ष शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद यह मामला सामने आया है।
इसके साथ ही बता दें कि लीगल राइट्स ऑब्जर्वेटरी की ओर से ये आरोप लगाया है कि इस ब्रांड के पास ऐसा कोई सर्टिफिकेट नहीं है जिससे ये प्रमाणित होता होता हो कि उनके प्रोडक्ट बनाने में बाल श्रम का उपयोग नहीं किया गया है। विनय जोशी ने मामला दर्ज कराते हुए कहा, ‘भारत के हितों के खिलाफ किए काम का परिणाम पारस्परिक कार्रवाई के रूप में होगा।’