कोलकाता (एजेंसी)| तृणमूल कांग्रेस के बागी नेता शुभेंदु अधिकारी के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद पार्टी सांसद सौगत राय ने उन पर कई तरह के आरोप लगाए। टीएमसी के वरिष्ठ नेता सौगत राय का कहना है कि शुभेंदु अधिकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद पार्टी के अगले नेता बनना चाहते थे। साथ ही रॉय ने कहा कि अधिकारी राज्य के पांच-छह जिलों पर कंट्रोल चाहते थे। उन्होंने दावा किया कि अधिकारी पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री या फिर डिप्टी सीएम बनना चाहते थे।

तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय ने कहा, ”हमने उनसे (शुभेंदु अधिकारी) 1 दिसंबर को बात की थी, लेकिन 2 दिसंबर को उन्होंने बताया कि हम साथ में काम नहीं कर सकते हैं। उसी दिन हमने तय कर लिया था कि हम उनसे और बातचीत नहीं करेंगे। हम उनकी महत्वकांक्षाओं को पूरा नहीं कर सकते हैं। वे ममता बनर्जी के बाद अगले नेता बनना चाहते थे और पार्टी यह मानने के लिए तैयार नहीं थी।”

पूर्वी मेदिनीपुर जिले में नंदीग्राम क्षेत्र से विधायक शुभेंदु अधिकारी बुधवार को विधायकी पद से इस्तीफा देने से पहले, पिछले महीने राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था और वह पिछले कुछ समय से पार्टी नेतृत्व से दूरी बरत रहे थे। वह बुधवार शाम राज्य विधानसभा आए और विधानसभा के सचिव को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।

टीएमसी सांसद सौगत राय ने दावा किया है कि शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। हालांकि, कुछ समय से ही कयास लगाए जा रहे थे कि अधिकारी बीजेपी में जा सकते हैं और 19 दिसंबर को अमित शाह के बंगाल दौरे के दौरान भगवा पार्टी का दामन थाम सकते हैं। सौगत राय ने कहा, ”शुभेंदु अधिकारी 5-6 जिलों पर अपना नियंत्रण चाहते थे, जोकि संभव नहीं था। उन्होंने कभी नहीं बताया, लेकिन वे मुख्यमंत्री या फिर डिप्टी सीएम बनना चाहते थे। मुझे जानकारी है कि शुभेंदु बीजेपी में शामिल होंगे। परीक्षण वाले दिनों में कमजोर और लालची लोग पार्टी छोड़ देते हैं।”

जल्द TMC की सदस्यता भी छोड़ सकते हैं

शुभेंदु अधिकारी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक एक या दो दिनों में उनके पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा देने की संभावना है और आगामी दिनों में वह भगवा खेमे से जुड़ सकते हैं। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का राज्य का दो दिवसीय दौरा शनिवार से शुरू होगा। घटनाक्रम पर तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, ”बड़ी राहत मिली है।” बनर्जी ने कहा, ”यह राहत की बात है कि उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। वह बहुत महत्वाकांक्षी हैं और अगला मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। वह जा सकते हैं। हम ममता बनर्जी के नेतृत्व में अगला चुनाव जीतने के प्रति आश्वस्त हैं।” 

बीजेपी ने किया अधिकारी के फैसले का स्वागत

वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने अधिकारी के फैसले का स्वागत किया और कहा कि भगवा पार्टी खुली बाहों के साथ उनका स्वागत करेगी। रॉय ने कहा, ”जिस दिन राज्य मंत्रिमंडल से शुभेंदु अधिकारी ने इस्तीफा दिया था, मैंने कहा था कि अगर वह तृणमूल छोड़कर बीजेपी में शामिल होते हैं तो मुझे खुशी होगी। आज उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया और मैं उनके फैसले का स्वागत करता हूं। रॉय ने कहा कि अधिकारी जननेता हैं और गंभीर मंथन के बाद ही उन्होंने यह फैसला किया होगा।” रॉय ने कहा कि अगर वह बीजेपी में शामिल होते हैं तो इससे पार्टी को फायदा होगा। तृणमूल कांग्रेस ताश के पत्तों से बने घर की तरह ढह रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here