आजतक के मशहूर पत्रकार रोहित सरदाना का आज निधन हो गया। कोरोना संक्रमित होने के बावजूद रोहित एक दिन पहले तक ट्विटर पर लोगों की मदद के लिए सक्रिय थे। कोरोना के शिकार हुए लोगों के इलाज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन, बेड आदि तक की व्यवस्था के लिए वह लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव थे और लोगों से सहयोग की अपील कर रहे थे।

यहां तक कि अपनी मौत से ठीक एक दिन पहले 29 अप्रैल को भी उन्होंने ट्वीट कर एक महिला के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शनों की व्यवस्था करने की अपील की थी। इससे पहले 28 अप्रैल को उन्होंने लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की भी अपील की थी।

‘किसी और की ज़िंदगी की वजह बनिए’

रोहित सरदाना ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘जितनी तादाद में कोरोना से मरीज़ ठीक हो रहे हैं उसके एक चौथाई लोग भी अगर प्लाज़्मा डोनेट करने के लिए आगे आने लगें, तो बहुत से लोगों की जान बच सकती है। आप ठीक हो गए हैं, तो किसी और की ज़िंदगी की वजह बनिए। प्लाज़्मा डोनेट कीजिए!’ हालांकि अब खुद रोहित सरदाना की ही अचानक मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान है। लंबे समय तक जी न्यूज चैनल में काम करने के बाद बीते कुछ सालों से वह आज तक चैनल का हिस्सा थे। उनका न्यूज शो दंगल काफी लोकप्रिय था, जिसकी वह एंकरिंग करते थे।

लोगों के दिल में बसते थे रोहित सरदाना

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित सरदाना की हिंदी भाषा पर बहुत अच्छी पकड़ थी। साल 2018 में रोहित सरदाना को गणेश विद्यार्थी अवॉर्ड से नवाजा गया था। वो एक जुनूनी पत्रकार थे और डिबेट को भी एंजॉय करते थे। सोशल मीडिया पर उनको लगातार श्रद्धांजलि दी जा रही है। अपने सवालों और बोलने के तरीकों से लोगों के दिलों में बसते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here