नई दिल्ली । नेशनल कमीशन फ़ॉर चाइल्ड राइट्स (एनसीपीसीआर) ने दिल्ली के दो चाइल्ड केयर होम में दौरा करने के बाद दोनों होम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एनसीपीसीआर ने महरौली थाना पुलिस को इस संबंध में एक शिकायत दी है। पुलिस ने इस शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एनसीपीसीआर की जांच रिपोर्ट और शिकायत के अनुसार लड़कों के चाइल्ड होम में बच्चों के साथ यौन शोषण हो रहा था। जबकि कई कार्यो के लिए इन चाइल्ड होम में सरकार की नज़र से छिपाकर पैसे लाए जा रहे थे।

एनसीपीसीआर के चेयरपर्सन प्रियांक कांगू ने बताया कि चाइल्ड होम में बच्चों के साथ गलत व्यवहार की जानकारी मिल रही थी। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद चाइल्ड होम का दौरा कर जांच करने की तैयारी की गई और एनसीपीसीआर टीम जांच के लिए पहुंची। जहां टीम ने पाया कि बच्चों के रहने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं थी, क्योंकि बच्चों को पोर्टा केबिन में रखा जाता था। उन्होंने बताया कि आयोग ने जांच की थी, जिसमें बच्चों के रहन-सहन से लेकर होम की व्यवस्थाओं को देखा गया था। जांच में पाया गया कि कई बच्चों से यौन शोषण हो रहा था।

सीएए के खिलाफ धरने में जाते थे बच्चे

जांच में सामने आया कि चाइल्ड होम में मौजूद लड़के-लड़कियों को अवैध तरीके से सीएए के विरोध प्रदर्शनों में शामिल किया जाता था। जबकि पूरी तरह अवैध है। सिर्फ भीड़ बढ़ाने के लिए इन बच्चों का इस्तेमाल किया गया। वहीं उन्होंने यह भी दावा किया कि चिल्ड्रन होम को सरकार से पैसे दिए जाते हैं, जबकि वहां सरकार की नजरों से छिपकर आतंकी संगठनों का पैसा भी पहुंचता है। एक आतंकी संगठन के नाम की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि वह संगठन अपना एनजीओ चलाता है, जिसका पैसा इस होम तक आया है।

एनसीपीसीआर की शिकायत में उन्होंने चाइल्ड होम पर जो आरोप लगाए हैं। उसे लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर का कहना है कि सभी आरोपों की जांच की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि होम में साल 2012, 2013 और 2016 में भी सेक्सुअल एब्यूज होने की जानकारी मिली है।

हर्ष मंदार का नाम सामने आया

सूत्रो का कहना है कि यह चाइल्ड होम सोशल एक्टिविस्ट हर्ष मंदार का है। इससे पहले उनका नाम सीएए (सिटीजन अमेण्डमेंट एक्ट) के दौरान हुए दंगों की चार्जशीट में भी शामिल किया गया था। हालांकि पुलिस चाइल्ड होम से जुड़े सभी लोगों की छानबीन कर रही है।

 महरौली पुलिस ने इस बारे में एफआईआर दर्ज कर की है। मामले की छानबीन की जा रही है। दो होम के खिलाफ एफआईआर हुई है। जिसमें से एक लड़कों का है, जबकि दूसरा लड़कियों का है। पुलिस ने 75/83 (2) जेजे एक्ट और आईपीसी 188 के तहत एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here