कप्तान रानी रामपाल सहित भारतीय महिला हॉकी टीम की सात खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के दो सदस्य कोविड-19 जांच में पॉजिटिव मिले हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने सोमवार को बताया कि ये खिलाड़ी और सहयोगी सदस्य अपने गृह नगर से साई के बेंगलुरु परिसर में आए थे। प्रोटोकॉल के मुताबिक क्वारंटीन समय पूरा करने के बाद 24 अप्रैल को सभी का कोरोना वायरस की जांच की गयी थी। महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल के अलावा पॉजिटिव आने वाली खिलाड़ियों में सविता पूनिया, शर्मिला देवी, रजनी, नवजोत कौर, नवनीत कौर और सुशीला हैं। इसके अलावा, वीडियो विश्लेषक अमृतप्रकाश और वैज्ञानिक सलाहकार वेन लोम्बार्ड भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले है। सभी खिलाड़ी और सहायक कर्मचारियों में कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे है और उन्हें साई एनसीओई में आइसोलेशन में रखा गया है।

भारतीय महिला हॉकी के कोर ग्रुप का 25 अप्रैल से टोक्यो ओलिंपिक खेलों की तैयारियों के लिए राष्ट्रीय शिविर शुरू होना था। इसके लिए पच्चीस सदस्यीय ओलिंपिक कोर ग्रुप ट्रेनिंग शुरू करने से पहले खिलाड़ियों को अनिवार्य क्वांरटीन में रखा गया था। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने कोविड-19 मामलों के बढ़ने के बाद पूरे देश में अपने विभिन्न राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों में नौ अप्रैल को तीन हफ्ते की गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा की थी। लेकिन कहा था कि ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ी अपने शिविरों में ट्रेनिंग जारी रखेंगे।

अर्जेंटीना-जर्मनी के दौरे पर गई थी महिला टीम

जनवरी में टीम ने अर्जेंटीना का दौरा किया था, जहां उसने घरेलू टीम की जूनियर, बी टीम और सीनियर टीम (विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान) के खिलाफ सात मैच खेले थे।।यह टीम का 12 महीनों में पहला दौरा था। अर्जेंटीना में उसने तीन मैच ड्रॉ खेले जबकि चार में उसे हार मिली। फरवरी में टीम जर्मनी के दुसेलदोर्फ गयी थी, जहां उसने मेजबानों की सीनियर टीम के खिलाफ चार मैच खेले थे। भारतीय टीम ने इस साल के शुरू में अर्जेंटीना और जर्मनी का दौरा किया था। टीम को हालांकि इन दो दौरों में अपेक्षित परिणाम नहीं मिले। जबकि जर्मनी ने उसने अपने सभी मैच गंवाए। इससे पहले कोविड-19 के कारण टीम एक साल तक कोई मैच नहीं खेल पायी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here