मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स मजबूत हुए हैं। निफ्टी 14750 के पार निकल गया है। हालांकि आज होने जा रहे आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी एलान के पहले निवेशक सतर्क है। मेटल और फार्मा शेयरों से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है।

वहीं एयरटेल से कारोबारी डील के बाद आरईएल भी आज मजबूत होकर ट्रेड कर रहा है। दूसरी ओर बैंक और फाइनेंशियल शेयरों पर दबाव दिख रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 200 अंक मजबूत होकर 49400 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 70 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर 14750 के स्तर के आस पास दिख रहा है।

पावरग्रिड और एयरटेल आज के टॉप गेनर्स हैं। वहीं कोटक बैंक और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर्स दिख रहे हैं। ग्लोबल संकेतों की बात करें तो अमेरिकी बाजारों में ऊपरी स्तरों से मुनाफा वसूली देखने को मिली है। लेकिन आज डाउ फ्यूचर्स बढ़त दिखा रहा है। वहीं एशियाई बाजारों से मिले जुले संकेत हैं।

आज के कारोबार में लॉजज़्कैप शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 30 के 24 शेयर हरे निशान में दिख रहे हैं। 6 में कमजोरी है। टॉप गेनर्स की लिस्ट में टाइटन कंपनी, पावरग्रिड, एयरटेल, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और एसबीआई शामिल हैं। वहीं टॉप लूजर्स में टीसीएस, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, सनफार्मा, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और बजाज फाइनेंस शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here