आज मंगलवार को शेयर बाजार भारी तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 468.41 अंक की तेजी के साथ 48417.83 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 136.80 अंक की तेजी के साथ 14496.30 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 903 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 652 शेयर तेजी के साथ और 205 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 46 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।

निफ्टी के टॉप गेनर

डा रेड्डीज लैब का शेयर करीब 153 रुपये की तेजी के साथ 5,121.25 रुपये के स्तर पर खुला।अदाणी पोर्ट्स का शेयर करीब 16 रुपये की तेजी के साथ 736.95 रुपये के स्तर पर खुला।अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर करीब 165 रुपये की तेजी के साथ 6,675.15 रुपये के स्तर पर खुला।बजाज फिनसर्व का शेयर करीब 248 रुपये की तेजी के साथ 9,717.65 रुपये के स्तर पर खुला।ग्रेसिम का शेयर करीब 30 रुपये की तेजी के साथ 1,354.80 रुपये के स्तर पर खुला।

निफ्टी के टॉप लूजर

एचसीएल टेक का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 993.65 रुपये के स्तर पर खुला।एचयूएल का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 2,435.65 रुपये के स्तर पर खुला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here