आनन फानन में हुई चेकिंग तो मिले कपड़े और बल्ब

वाराणसी। देश के प्रथम नागरिक के काशी आगमन से पहले सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से चौकस हैं। ऐसे में कहीं भी हल्की से खतरे की गुंजाइश पर त्वरित कार्यवाही का नज़ारा आज रोड़वेज बस स्टैंड पर देखने को मिला। दरअसल, रोडवेज बस स्टैंड पर शुक्रवार को संदिग्ध लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में परिसर को खाली करा दिया और आठ नंबर प्‍लेटफॉर्म को अपनी सुरक्षा में लेते हुए बैरि‍केड कर दि‍या।

वहीं सूचना मि‍लने के बाद पहुंची बम स्‍क्‍वॉयड की टीम ने मौके पर पहुंचकर चेकिंग की तो बैग में कुछ कपड़े और बल्‍ब मि‍ले। इसके बाद पुलि‍स ने राहत की सांस ली। हालांकि‍ इतना होने के बावजूद ट्रॉली बैग के मालि‍क के बारे में पता नहीं चल सका।

राष्‍ट्रपति‍ रामनाथ कोविंद के वाराणसी आगमन को देखते हुए वाराणसी पुलिस द्वारा जि‍ले के वि‍भि‍न्‍न इलाकों पर चेकिंग की जा रही है। रोडवेज चौकी इंचार्ज मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि राष्ट्रपति‍ के आगमन के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी चेतगंज के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाई गई। चेकिंग के दौरान आजमगढ़, गोरखपुर व सोनौली के लिए मिलने वाली बसों के प्लेटफॉर्म नम्बर 8 के पास एक लावारिस लाल रंग का ट्राली बैग मिला।

रोडवेज चौकी इंचार्ज मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि पुलिस द्वारा काफी पूछताछ व अनाउंस करने के बाद भी बैग मालिक का पता नहीं चला तो आनन-फानन में प्लेटफॉर्म नम्बर-8 के आसपास के इलाके को खाली कराकर बेरिकेड कर दिया गया। मिर्जापुर से आई बम स्‍क्‍वॉयड की टीम ने मौके पर पहुंचकर चेकिंग की तो बैग में कपड़े और बल्‍ब मि‍ले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here