पंत का जबरदस्त कैच

नई दिल्ली। टेस्ट क्रिकेट में बराबरी की टक्कर वाली टीमों के बीच टॉस मायने रखता है। सिक्का जिसके भी पक्ष मे गिरता है उसकी स्थिति 51-49 की हो जाती है। पहले टेस्ट में इंग्लैंड था टास का बास और जीत भी उसी की हुई। उसी चेपक मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में स्पिनमूलक पिच पर सिक्के की उछाल भारतीय कप्तान के पक्ष मे गिरी तो हालत यह है कि बाजी मेजबान टीम के पक्ष मे जाती नजर आ रही है। तदि कोई चमत्कार हुआ तो बात दीगर है अन्यथा यह टेस्ट पांचवे दिन का मुंह नहीं देखेगा।

भारतीय टीम ने इस चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 54 रन बना लिए हैं। क्रीज पर रोहित शर्मा 25 और चेतेश्वर पुजारा 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। दूसरे दिन भारत का एकमात्र विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा । जैक लीच की गेंद पर गिल 14 रन बनाकर पगबाधा हुए।

भारत ने इस मैच में पूरी तरह शिकंजा कसते हुए इंग्लैंड पर 249 रनों की भारी बढ़त बना ली है। इससे पहले  भारत के 329 रन के जवाब में मेजबान इंग्लैंड की पहली पारी 134 रन पर ही बिखर गई थी। इंग्लैंड की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फॉक्स ने सर्वाधिक नाबाद 42 रन बनाए। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए 43 रन देकर पांच विकेट लिए अक्षर पटेल और इशांत शर्मा ने दो-दो विकेट हासिल किये जबकि मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला।

रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की बलखाती गेंदों के दम पर भारत ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। सुबह के सत्र में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (15 रन देकर एक) ने भारत को तीसरी ही गेंद पर पहली सफलता दिलायी। उन्होंने बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज रॉरी बर्न्स को पगबाधा आउट करके उन्हें खाता भी नहीं खोलने दिया दूसरे सलामी बल्लेबाज डॉम सिब्ली (16) आउट होने वाले अगले बल्लेबाज थे.। अश्विन की गेंद पर कप्तान विराट कोहली ने लेग स्लिप में उनका कैच लिया। मैदानी अंपायर ने अपील ठुकरा दी थी जिसके बाद भारत ने रिव्यू लिया था जिससे उसके पक्ष में फैसला गया था। पहले टेस्ट मैच में 218 रन की शानदार पारी खेलकर इंग्लैंड की जीत के नायके बने जो रूट (छह) का महत्वपूर्ण विकेट अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे अक्षर पटेल ने लिया। इंग्लैंड के कप्तान ने टर्न लेती गेंद पर स्वीप करने का प्रयास किया और शार्ट फाइन लेग में अश्विन को आसान कैच थमाया। अश्विन ने लंच से ठीक पहले घैर्यवान डैन लॉरेन्स (9) को शार्ट लेग में शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।

अश्विन ने लंच के बाद बेन स्टोक्स (18) को कोण लेती गेंद पर चकमा देकर बोल्ड किया जबकि मोहम्मद सिराज ने घरेलू सरजमीं पर अपनी पहली गेंद पर ही ओली पोप (22) का विकेट लेकर फॉक्स के साथ उनकी 35 रन की साझेदारी तोड़ी। इसमें हालांकि विकेटकीपर पंत का योगदान अहम रहा जिन्होंने अपनी बायीं तरफ डाइव लगाकर शानदार कैच लिया। इंग्लैंड 47वें ओवर में तिहरे अंक में पहुंचा लेकिन अश्विन और पटेल के दोबारा आक्रमण पर आने के बाद तुरंत ही दो विकेट निकाल दिए। पटेल के दूसरे स्पैल की पहली गेंद ही मोईन अली (छह) के बल्ले को चूमकर पंत के थाई पैड से टकरागर हवा में उछली जिसे स्लिप में अंजिक्य रहाणे ने बड़ी खूबसूरती में कैच में बदल दिया. अश्विन ने ओली स्टोन (एक) को चाय के विश्राम से ठीक पहले आसान कैच देने के लिये मजबूर किया।

अश्विन ने बाएं हाथ के 200 बल्लेबाजों को आउट करने की खास उपलब्धि स्टुअर्ट ब्रॉड को बिना खाता खोले बोल्ड करके हासिल की। ऑफ स्पिनर के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए और टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने यह 23वीं बार पांच विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने जेम्स एंडरसन को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 22 बार टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट झटके हैं। अश्विन ने इस पारी में ब्रॉड के अलावा, बेन स्टोक्स को भी 18 रनों के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया था। 

इससे पहले 6 विकेट पर 300 रन से बल्लेबाजी आगे बढाने वाली भारतीय टीम सिर्फ 29 रन ही जोड़ सकी और पहली पारी में 329 रन पर सीमित हो गई।

पहले दिन 33 बना कर, खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बार फिर आक्रामक बल्लेबाजी की और 58 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली ने चार विकेट झटके, जबकि ओली स्टोन ने तीन भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here