विशेष संवाददाता

आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने उद्देश्य से किए गए अभिनव प्रयोग मोहल्ला क्लीनिक का एक और डॉक्टर कोरोना से पीडित पाया गया है। उसका टेस्ट पॉजिटिव मिला है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर इलाके में स्थित है उक्त क्लीनिक। अब प्रशासन ने इलाके में यह नोटिस चस्पा किया है कि जो भी मरीज या लोग 12 से 20 मार्च के बीच इस मोहल्ला क्लीनिक में इलाज कराने आए हो वो अगले 15 दिन तक अपने घर में ही क्वारनटीन रहें।

, बाबरपुर इलाके के मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टर में कोरोना के ल्क्षण मिले थे। इसके बाद उसकी जांच कराई गई तो आज रिजल्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद डॉक्टर और उसके परिवार के साथ क्लिनिक के मेडिकल स्टाफ को आइसोलेट किया गया है। इसके अलावा इलाज कराने आए लोगों से घर में ही क्वारनटीन रहने की निर्देश जारी किया गया है।

इससे पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली के ही मौजपुर इलाके के मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।. वह दुबई से लौटी महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुए थे । बाद में उन्होंने पत्नी और बेटे को भी संक्रमित कर दिया था। इस घटना के बाद सभी मोहल्ला क्लीनिक दो दिनों के लिए बंद कर दिए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here