शिक्षक संघ की टीम ने 200 खाद्य सामग्री राहत किट जिला प्रशासन को सौंपी
सेवादारों की रसोई टीम दिन रात बेसहारा लोगों को दे रही लंच पैकेट
विकास द्विवेदी
सोनभद्र। खतरनाक कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग अब तेज होने लगी है। लॉकडाउन के बाद गरीब और दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए सरकारी विभागों के अलावा शिक्षक व समाजसेवी भी आगे आने शुरू हो चुके हैं। गरीब परिवारों तक खाने का निवाला पहुंचाकर उनको कोरोना से दूर रखने और घरों के अंदर रखने की कोशिश की जा रही सै।
समाजसेवी संगठन सुबह, शाम नगर में भ्रमण कर खाने का पैकेट लोगों तक पहुंचा रहे हैं तो वही शिक्षकों की ओर से इस संकट की घड़ी में गरीब और बेसहारा लोगों को खाद्य सामग्री की किट वितरित कर उनकी मदद की जा रही है।

मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अगुवाई में लगभग 200 शिक्षकों ने अपनी ओर से खाद्य सामग्री किट जिला प्रशासन को सौंपी।
कोरोना फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन की वजह से दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग घरों में रहने को विवश हैं। गरीब तबके के लोगों के समक्ष खाने की समस्या उत्पन्न होने लगी है। असहायों तक खाने का निवाला पहुंच सके, इसके लिए कई समाजसेवी संस्थाओं ने हाथ बढ़ाया है। सेवादारों की रसोई के सदस्य पुनीत जैन, बलकार सिंह व अल्ताफ खान दिन रात दूर दराज से पैदल आने जाने वाले लोगों को लंच पैकेट तैयार कराकर बांटने का काम कर रहे है। पुनीत जैन ने कहा कि लॉकडाउन तक लगातार लंच पैकेट का वितरण किया जाएगा ताकि कोई गरीब भूखा न रहे। यही असली सेवादारी होगी।

इसके अलावा प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह ने समस्त शिक्षकों से अपील की और लगभग 200 शिक्षकों ने स्वेच्छया खाद्य सामग्री पैक कराकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल के माध्यम से जिला प्रशासन को सौंपी।
जिला प्रशासन उन लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण करेगा जिनके घरों में राशन नही है। बीएसए ने आमजन से अपील की कि कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर न निकले। लॉक डाउन में सभी लोग सहयोग करके अपने अपने घरों में बने रहे। मास्क, सेनेटाइजर से हाथ धोए और भीड़ भाड़ वाली जगह पर दूरी बनाकर रखे। इस नेक कार्य में सहयोग के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया |

इस मौके पर बीईओ रमाकान्त राम व बीईओ अमित कुमार दूबे भी उपस्थित रहे। राहत सामग्री पैकेट इकट्ठा कराने में विवेकानन्द शुक्ल, रंजना सिंह, रामगोपाल यादव, रुद्र मिश्रा, अखिलेश गुँजन, सूर्य प्रकाश सिंह, तनवीर फातिमा, विनीता गौतम, बृजबाला सिंह, निवेदिता, रेखा श्रीवास्तव, रेनू राय, विधि श्रीवास्तव, निधि लोगानी, शिवांगी अग्रहरि, एकता सिंह, सन्दीप पांडेय, ददन सिंह, ब्रह्मानन्द मौर्य, कृष्णकांत, उमा सिंह, राजेश अग्रहरि, मो. आरिफ व अन्य शिक्षकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।