भारतीय स्टेट बैंक की डिजिटल बैंकिंग सेवाएं 21 और 23 मई को प्रभावित रहने वाली हैं। हालांकि ये सर्विस रात को प्रभावित रहेंगी। इसका कारण बैंक के डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म के अपडेशन का प्रस्तावित कार्य है। SBI ने ट्वीट के जरिए यह सूचना ग्राहकों को दी है। SBI ने ट्वीट में लिखा है, ‘‘हम रखरखाव संबंधी कार्य 21 मई 2021 को रात 10.45 से 22 मई 2021 को देर रात 1.15 तक करेंगे। इसके अलावा 22 मई खत्म होने के बाद 23 मई रात 2.40 बजे से लेकर सुबह 6.10 बजे तक भी मेंटीनेंस गतिविधियां चलेंगी। इस दौरान एसबीआई की इंटरनेट बैकिंग/योनो/योनो लाइट/यूपीआई सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।

SBI ने ग्राहकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है और सहयोग का आग्रह किया है। यह सब ग्राहकों का बैंकिंग अनुभव बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है। इससे पहले सात मई 2021 को रात 10.15 से लेकर आठ मई 2021 को देर रात 1.45 बजे तक भी बैंक की डिजिटल बैंकिंग सर्विसेज मेंटीनेंस गतिविधियों के चलते प्रभावित रही थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here