नई दिल्ली। हनुमान जन्मोत्सव पर शनिवार शाम को जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए दिल्ली पुलिस कमिश्वर राकेश अस्थाना ने माहौल बिगाड़ने वालों को कड़ा संदेश देते हुए सोमवार दोपहर में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि कुछ लोग इंटरनेट मीडिया के जरिए शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। हम सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जनता अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने दावे के साथ कहा कि दिल्ली पुलिस की जांच के दौरान जहांगीरपुरी में शनिवार को हुई हिंसा मामले में मस्जिद में भगवा झंडा फहराने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है। 

पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि शनिवार को जहांगीरपुरी में हिंसा के दौरान 9 लोग घायल हुए, जिनमें 8 पुलिस अधिकारी हैं। राकेश अस्थाना ने बताया कि मामले में अबतक 23 लोग गिरफ्तार हुए हैं। इंटरनेट मीडिया की वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है।