इस समय पूरा देश कोरोना वायरस की चौथी लहर से जूझ रहा है। कोरोना की यह चौथी लहर कितनी भयावह है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि देश में पिछले दो दिनों से कोरोना के दो लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। आम जनता के साथ-साथ तमाम राजनीतिक नेता भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वह इस समय होम आइसोलेशन में हैं। योगी आदित्यनाथ के स्वास्थ होने को लेकर गोरखपुर में एक विशेष पूजा का आयोजन किया गया।

गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर है और इसके कारण गोरखनाथ मंदिर के तमाम पुजारी और दूसरे भक्तगण अपने सीएम के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। गोरखपुर के मुक्तेश्वर धाम के शिवलिंग पर हिंदू युवा वाहिनी के लोगों ने सीएम के कोरोना से जल्दी ठीक होने की कामना की। कार्यकर्ताओं ने विशेष पूजा अर्चना भी की।

जानकारी के अनुसार सीएम योगी की कोरोना रिपोर्ट में संक्रमण के हल्के लक्षण मिले थे जिसके बाद सीएम ने खुद को आइसोलेट कर लिया था। अब सीएम के जल्द ठीक होने को लेकर मंडल प्रभारी संतोष वर्मा ने रुद्राभिषेक का आयोजन कराया था। इस रुद्राभिषेक में कोविड गाइडलाइन के अनुसार कुछ लोगों की उपस्थिति में ही आयोजित कराया गया।

राज्य में कंट्रोल से बाहर हुआ कोरोना

बता दें कि इन दिनों उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। गुरुवार को पूरे देश में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामलों में उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर पर था। यहां गुरुवार को 22 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के केसेस सामने आए थे जबकि आज शुक्रवार को भी पूरे देश में यूपी सबसे अधिक कोरोना मामलों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को 24 घंटे में 27360 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना वायरस जिस तेजी से बढ़ रहा है उससे कहा जा सकता है कि अब यह वायरस पूरी तरह से आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here