मुम्बई। रविवार को अदालत ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के सीईओ विकास खानचंदानी को दो दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। जिसके बाद रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने कहा कि ‘नेटवर्क विकास के साथ एकजुटता से खड़ा है और मुंबई पुलिस द्वारा लगातार की जा रही बदले की भावना से कार्रवाई के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा। 

बता दें कि विकास को रविवार सुबह 8:30 बजे उनके आवास से बिना किसी कानूनी कागजात के गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद स्थानीय न्यायालय पेश किया गया। जहां पर पुलिस ने 14 दिन के लिए पुलिस कस्टडी की मांग की। हालांकि कोर्ट ने उनकी इस माँग पर इनकार करते हुए विकास को दो दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क स्थानीय न्यायालय के इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में चुनौती देगा। 

पुलिस रिमांड पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अर्नब ने कहा, “विकास सर उठाकर जेल जाएगा, और वह स्वतंत्र व्यक्ति के रूप में सर ऊंचा करके बाहर आएगा। वह मेरे लिए एक छोटे भाई की तरह है। उन्होंने विकास को लंबे समय से यातना देने की कोशिश की है। जब मुझे जेल ले जाया गया तो विकास मेरे साथ था … आज इस देश के लोकतंत्र में एक और काला दिन है। हम और आप मिलकर लड़ाई के खिलाफ लड़ने का संकल्प करते हैं। मुझे पता है कि एक पुलिस वैन में बैठने पर कैसा लगता है। मैं उसके हजार प्रतिशत खड़ा हूं। उन्होंने मीडिया अधिकारियों को प्रताड़ित किया है।

गौरतलब है कि उनकी गिरफ्तारी, फर्जी टीआरपी केस में उनकी अग्रिम जमानत की सुनवाई से ठीक एक दिन पहले की गई है। जबकि विकास ने जांच के दौरान पुलिस को पूरा सहयोग दिया था। उनसे पुलिस एक हजार घंटे तक पहले ही पृछताछ कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here