आम जनता के लिए राहत की खबर है. लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच दालों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. सबसे ज्यादा गिरावट उड़द और चने की दाल की कीमतों में देखने को मिली है. अप्रैल महीने में चने दाल की कीमतों में रिकॉर्ड लेवल से 20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा उड़द (काली मटके) की कीमतों में 20 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है.
आपको बता दें कोरोना महामारी में मांग में कमी आने की वजह से दालों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. हाजिर चना की कीमतें एमएसपी के स्तर पर 5,100 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे आ गई हैं. मध्य प्रदेश और राजस्थान के बाजारों में मॉडल की कीमतें वर्तमान में 4,600 रुपये और 4,900 रुपये के बीच हैं.
सूत्रों के मुताबिक, निकट अवधि में चने की कीमतों पर दबाव बने रहने की संभावना है और कोविड की तीसरी लहर की संभावित गिरावट और त्योहारी सीजन से पहले मांग से कीमतों में और तेजी आने की संभावना है.