पिछले दो वर्षों से अमरनाथ की परम पावन यात्रा किन्ही कारणों से स्थगित हो जा रही थी। कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल 2020 में और इससे पहले साल 2019 में भी आर्टिकल 370 के हटने के बाद सुरक्षा कारणों से यात्रा को बीच में ही रोकना पड़ा था। इस बार वार्षिक अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होगी और यह 22 अगस्त तक चलेगी।

ऐसा पहली बार होगा जब अमरनाथ यात्रा 56 दिनों तक चलेगी। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की मीटिंग में यह फैसला किया गया था। खास बात यह है कि जम्मू कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद ये पहली अमरनाथ यात्रा होगी।

वाराणसी में यहां हो रहा रजिस्ट्रेशन

अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया देशभर में शुरू हो गई है। यात्रा के लिए श्रद्धालु आज से देश भर के 446 बैंक शाखाओं में अग्रिम पंजीकरण करा सकेंगे। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस स्थित जम्मू-कश्मीर बैंक के रामापुरा ब्रांच में पंजीकरण शुरू हो गयं। मैनेजर अरुण कुमार ने बताया कि बैंक में प्रतिदिन दोपहर तीन बजे तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए बैंककर्मी रजिस्ट्रेशन कराने वालों को फॉर्म देंगे। एक व्यक्ति को एक फॉर्म दिया जाएगा। प्रतिदिन 35 फॉर्म दिए जाएंगे। परमिट के लिए 100 रुपए का शुल्क लिया जाएगा। 13 वर्ष से कम आयु के बच्चे, 75 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों और गर्भवती महिला को परमिशन नहीं दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए चार फोटो, आधार कॉर्ड और सरकारी अस्पताल से हेल्थ सर्टिफिकेट लाना होगा।

यह जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

www.shriamarnathjishrine.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here