नई दिल्ली। आईआरसीटीसी ने टिकट बुक कराने के नियमों में बदलाव किया है। ऐसे में ऑनलाइन टिकट बुक कराने में एक नियम जुड़ गया है। इसका पालन करना प्रत्येक यात्री के लिए आवश्यक है। अब से ई-टिकट बुकिंग में रजिस्टर्ड कॉन्टैक्ट नंबर में यात्री को अपना ही नंबर एंटर कराना होगा. चाहे टिकट बुकिंग किसी ने भी की हो।

कॉन्टैक्ट नंबर हो दर्ज

रेलवे का मकसद है कि जितने भी यात्री ट्रेन में सफर कर रहे हैं उनका नंबर पीआरएस सिस्टम में दर्ज होना चाहिए। कई बार  ट्रेन कैंसिल होने या ट्रेन के टाइमटेबल में किसी तरह के बदलाव होने पर यात्रियों को इसकी सूचना नहीं मिलती है। इसलिए रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए ही इस सर्विस को शुरू कर रहा है। अभी तक रेलवे SMS के जरिए सभी सूचनाएं मुसाफिरों तक पहुंचाता है।

ऐसे बना सकते हैं IRCTC पर अपना अकाउंट

IRCTC की वेबसाइइट www.irctc.co.in पर जाएं.
इसके बाद रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद एक पेज खुलेगा, जिसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा।
यहां आपको सारी जानकारियां भरनी होंगी.
यात्री को इसमें अपना यूजर नेम, पासवर्ड, नाम, पता, जेंडर, डेट आफ बर्थ, पेशा, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, ईमेल आईडी, सिक्योरिटी प्रश्न और उसका जवाब, भाषा की जानकारी देनी होगी।
इसके बाद वेरिफिकेशन कोड डालकर सबमिट करें।
इसके बाद एक नए पेज पर डॉयलॉग बॉक्स आएगा, जहां Accept पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद ये लिखा होगा कि आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है.
अब आपके यूजर नेम और पासवर्ड की जानकारी ईमेल पर भेज दी जाएगी. जिसके बाद आप लॉग इन कर सकते हैं।

बढ़ सकती है स्टेशन पर फीस

खबरों के मुताबिक सरकार इसी महीने बड़े स्टेशन से यात्रा करने पर user development fee यानी (UDF) को मंजूरी दे सकती है. कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा। रेल यात्रियों को टिकट पर 10 से 40 रुपये तक यूजर डेवलपमेंट फीस देनी पड़ सकती है।

देश में हवाई अड्डों को डेवलप करने में आने वाले खर्च को एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों से यूजर डेवलपमेन्ट फीस के तौर पर किराए के साथ वसूला जाता है। इसी तर्ज पर भारतीय रेलवे रेल यात्रियों से ट्रेन के किराए के अलावा यूजर डेवलपमेन्ट वसूलने की तैयारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here