कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद विस्तार पर एक बार फिर तंज कसा है. बीते दिनों मोदी कैबिनेट में 43 नए मंत्रियों के शपथ दिलाई गई है. हालिया मंत्रिपरिषद विस्तार को कोरोना रोधी टीकाकरण से जोड़कर राहुल ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहुल ने हैश टैग (वैक्सीन्स कहां हैं?) लिख कर कहा- ‘मंत्रियों की संख्या बढ़ी है, वैक्सीन की नहीं.’ साथ ही पूछा कि वैक्सीन कहां हैं. इसके अलावा राहुल गांधी ने आंकड़ों को लेकर एक फोटो भी ट्वीट की है, जिसमें वैक्सीनेशन के बारे में बताया गया है.

आंकड़ों के तहत कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए दिसंबर 2021 तक देश की 60 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का टारगेट है. इसके तरह हर दिन आवश्यक टीका दर 88 लाख वैक्सीन है. पिछले 7 दिन में औसतन हर दिन 34 लाख वैक्सीन ही लगाई गई है. वहीं पिछले 7 दिन में औसतन हर दिन 54 लाख वैक्सीन की कमी हुई है.

बात अगर एक दिन पहले शनिवार को करें तो शनिवार को कुल 37 लाख वैक्सीन लगाई गई. साथ ही टारगेट के मुताबिक 54 लाख वैक्सीन की कमी हुई है. ये पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने वैक्सीन के मुद्दे पर पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर तंज कसा है. इससे पहले भी राहुल गांधी कई बार तंज कस चुके हैं. कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी ने वैक्सीन को लेकर कहा था जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आईं.

वहीं पिछले महीने राहुल गांधी ने कहा था कि जनता को मोदी सरकार के झूठ और तुकबंदी के नारे नहीं बल्कि जल्द से जल्द और पूर्ण वैक्सीनेशन (वैक्सीन की दोनों डोज) की जरूरत है. शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों का आह्वान किया कि कोविड-19 को लेकर सावधानी बरतने में कोई कोताही नहीं की जाए और जरूरी दिशानिर्देशों का अनुसरण किया जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here