विशेष संवाददाता
कोरोना को लेकर केंद्रीय मंत्रियों के समूह की बैठक में तय किया गया है कि फिलहाल देश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है और सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का सकारात्मक असर दिख रहा है। इसलिए रैपिड टेस्ट किट (rapid test kit)से जांच को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। कोरोना की जांच के लिए चीन ( china)से खरीदी गईं रैपिड जांच किट से गलत नतीजे निकलने की राज्यों की शिकायतों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने इनसे टेस्ट करने पर दो दिन की रोक लगा दी थी।
सरकार के सूत्रों के मुताबिक, सरकार की दलील है कि अभी हमारे पास 15 लाख से ज्यादा टेस्ट करने की क्षमता है। साथ ही कई भारतीय कंपनियां भी टेस्ट किट तैयार करने में जुटी हैं। इसके अलावा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश भर में जिला स्तर पर सवा लाख से ज्यादा वालेंटियर तैयार किए गए हैं। ऐसे में रैपिड टेस्ट किट से जांच को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। दूसरी ओर, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 हज़ार हो गई है। देश में 24 घंटे में मृतकों की संख्या 56 रही जबकि संक्रमितों की तादाद 1490 थी। 5209 रोगी स्वस्थ भी हो चुके हैं।
शनिवार को उत्तरप्रदेश में 157, तमिलनाडु में 66, आंध्रप्रदेश में 61, पश्चिम बंगाल में 57, जम्मू-कश्मीर में 40, राजस्थान में 27, कर्नाटक में 26 संक्रमित मिले। ये आंकड़े covid 19 india. org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में संक्रमितों की कुल संख्या 24 हजार 942 है। इनमें से 18 हजार 953 का इलाज चल रहा है, 5209 ठीक हुए हैं और 779 की मौत हुई है। महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 6817 हो गई जबकि मरने वालों की संख्या तीन सौ पार कर गई। गुजरात में 2815 संक्रमित हैं तो दिल्ली में 2514 मरीज हैं।
राजस्थान भी दो हजार के पार आ चुका है जबकि तमिलनाडु 1821 संक्रमितों के साथ सिरदर्द बढ़ाए हुए है। एमपी में 1846 मरीज हो चुके हैं जबकि यूपी में तादाद 1778 हो चुकी है। मरीजों के स्वस्थ होने की दर 22 फीसदी हो गई है। आंध्रप्रदेश और तेलंगाना हजार रोगियों की संख्या पार कर चुके हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना के हालात को देखते हुए सीमाएं सील रखने पर जोर दिया है और कहा है कि तीन मई तक किसी तरह की छूट देने का वक्त अभी नहीं है। रहा सवाल ग्रामीण इलाकों में दुकान कुछ शर्तों के साथ खोलने का तो यह वहां के डीएम हालात के मुताबिक फैसला ले सकते हैं और वह भी ग्रीन जोन में कोई निर्णय प्रभावी होगा।