उत्तर प्रदेश के नोएडा में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए जिला गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने मेट्रो स्टेशन पर भी रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी है। नोएडा के सेक्टर-37 स्थित बोटैनिकल गार्डन बस डिपो पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस की रेंडम टेस्टिंग जांच की जा रही है जिसमें अभी तक बड़ी संख्या में लोगों की जांच हो चुकी है। हालाँकि अभी तक कोई पॉजिटिव केस नहीं आया है |

दिल्ली से आने वाले लोगों की भी मो रही है रैंडम जांच

बस स्टॉप्स पर रैंडम सैंपलिंग के तहद अभी तक जितनी भी जॉंच हुयी हैं इनमें से कोई भी पॉजिटिव नहीं पाया गया है। नोएडा में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली से आने वाले लोगों की शुक्रवार सुबह से रैंडम जांच शुरू कर दी गई है। नोएडा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी का कहना है कि लोगों की एंटीजन किट से कोरोना रैंडम जांच की गई जिसमें से अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है।  इससे पहले बुधवार को डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर पर दिल्ली की ओर से नोएडा आने वाले यात्रियों का रैंडम टेस्ट करवाया गया था। जिसमे 165 लोगों का टेस्ट किया गया था। इनमें से तीन लोग पॉजिटिव मिले थे। गुरुवार को 178 व्यक्तियों की एंटीजन किट से रैंडम जांच की गई थी। जिसमें नौ लोग संक्रमित मिले थे।

लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत

गौरतलब है की दिल्ली एनसीआर में कोरोना के मामले काफी बढ़ गए हैं | कोरोना से बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल करना, दो गज की दूरी बनाए रखना और एहतियात सरकार ने बेहद जरूरी कर दिया है। दिल्ली सरकार ने तो मास्क नहीं लगाने पर जुरमाना 500 से बढ़ा कर 2000 कर दिया जो शनिवार से लागू भी हो गया। |

लेकिन बावजूद इसके कुछ बातों का ध्यान रखना आम लोगों के लिए बेहद जरूरी है | अधिक भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। बच्चे ,बुजुर्ग, शुगर, टीबी, कैंसर, किडनी व बीपी के मरीज़ों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।साफ़ – सफाई का खासा ध्यान रखे और मास्क के साथ ही सेनेटाइजर का हमेशा इस्तेमाल करें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here