चित्रकूट। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य से रविवार शाम फोन पर बातकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। जगद्गुरू कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद डेढ़ सप्ताह पहले लौटे हैं। प्रधानमंत्री ने कोरोना को परास्त करने के लिए जगद्गुरू से अनुभव पूछे। बातचीत के दौरान जगद्गुरू ने नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया।जगद्गुरू के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्रदास के पास रविवार की शाम साढ़े पांच बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फोन आया। उन्होंने प्रधानमंत्री से जगद्गुरू की बात कराई। जगद्गुरू के उत्तराधिकारी ने बताया कि स्वस्थ होकर वापस चित्रकूट लौटने के बाद प्रधानमंत्री ने फोन के जरिए जगद्गुरू के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

बातचीत के दौरान जगद्गुरू से दिव्यांग विश्वविद्यालय की प्रगति के संबंध में भी प्रधानमंत्री ने चर्चा की। जगद्गुरू ने वैश्विक महामारी में देश की जनता को सुरक्षित रखने के लिए प्रधानमंत्री के प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना किया। उन्होंने पीएम मोदी को चित्रकूट आने का आमंत्रण भी दिया। उत्तराधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आने वाले समय में धर्मनगरी चित्रकूट का भरपूर विकास कराया जाएगा। जगद्गुरू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान में नवरत्नों में शामिल हैं। 29 फरवरी को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शुभारंभ करने आए पीएम मोदी ने जगदगुरू व उनके उत्तराधिकारी युवराज आचार्य रामचंद्र दास से मुलाकात की थी।