गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों में कोरोना मामलों में वृद्धि के कारण नाइट कर्फ्यू और पूर्ण लॉकडाउन जैसे सख्त नियम लागू किए गए हैं। जिसके परिणामस्वरूप प्रवासी श्रमिक अपने राज्यों में वापस लौटने शुरू कर दिए हैं। प्रवासी श्रमिकों की वापसी के देखते हुए पश्चिम रेलवे ने उत्तर प्रदेश, बिहार और असम के लिए 14 समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। इससे यूपी और असम के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इन ट्रेनों को 12 अप्रैल से चलाया जा रहा है।
रेलवे की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक समर स्पेशल -01427 ट्रेन 12, 16 और 20 अप्रैल को चलाई जाएगी। वहीं समर स्पेशल ट्रेन भागलपुर से 13,17 और 21 अप्रैल को पुणे से चलाई जाएगी। वेस्टर्न रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनें मुंबई और पुणे से यूपी के लखनऊ और गोरखपुर के लिए शुरू की हैं। इसमें वीकली समर स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने ये कदम उठाया है।
09067 नंबर ट्रेन बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन हर रविवार को बाद्रा टर्मिनस से चलेगी। ये ट्रेन 18,25 अप्रैल को चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 01427 समर स्पेशल का संचालन 12, 16 और 20 अप्रैल को होगा। वहीं भागलपुर से समर स्पेशल गाड़ी 13, 17 और 21 अप्रैल को चलेगी। ट्रेन संख्या 01427 पुणे-भागलपुर सुपरफास्ट स्पेशल आज सोमवार की सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर रवाना हुई।अगला फेरा 16 अप्रैल और 20 अप्रैल को पुणे से लगेगा।
ट्रेन संख्या 09067 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल हर रविवार को बांद्रा टर्मिनस से शाम 19.25 बजे चलेगी। ये वीकली स्पेशल ट्रेन 18 और 25 अप्रैल, 2021 को चलेगी। ये गाड़ी 20 और 27 अप्रैल, 2021 को चलेगी। ट्रेन संख्या 01437 पुणे-लखनऊ सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन पुणे से 12, 19 और 26 अप्रैल को 20.20 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या 01438 लखनऊ जंक्शन से 14, 21 और 28 अप्रैल को 00.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 05.30 बजे पुणे पहुंचेगी।पश्चिम रेलवे के जीएम, आलोक कंसल के अनुसार, वर्तमान में गुजरात और महाराष्ट्र से 266 लंबी दूरी की ट्रेनें चल रही । इसके अलावा, जनवरी 2021 में 30 जोड़े त्यौहार स्पेशल ट्रेनें शुरू की गईं, जिन्हें अब जून 2021 तक बढ़ा दिया गया है। बिहार के पटना और भागलपुर और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और गाजीपुर और असम के गुवाहाटी जैसे 14 समर स्पेशल ट्रेनों को आगामी दिनों में शुरू किया जाएगा।