कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा है, उन्होंने ट्वीट किया है कि ‘चुनाव खत्म,लूट फिर शुरू!’। मालूम हो कि पांच राज्यों के चुनाव परिणाम 2 मई को घोषित हुए हैं और उसके बाद से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। आज लगातार तीसरा दिन है, जब पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। गुरुवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल जहां 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है तो वहीं डीजल के दाम 30 पैसे बढ़े हैं।

मालूम हो कि इससे पहले 28 मार्च को जब चुनावों के दौरान इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों के बढ़ने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम घटे थे तब भी राहुल गांधी ने जमकर मोदी सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने ट्वीट किया था कि ‘चुनाव के कारण केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल 17/18 पैसे प्रति लीटर सस्ता किया है। बचत की इस धनराशि से आप क्या-क्या करेंगे?। ‘

आपको बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी ने कई बार पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम होती बताई गई थीं, इस खबर के साथ राहुल ने लिखा कि ‘केंद्र सरकार की टैक्स वसूली के कारण गाड़ी में तेल भराना किसी इम्तहान से कम नहीं, फिर PM मोदी इस पर चर्चा क्यों नहीं करते, उन्हें खुलकर इस बारे में बात करनी चाहिए।’

वैसे राहुल गांधी की बात यहां एकदम सच निकली है क्योंकि चुनाव बाद सच में ही पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। मात्र तीन दिन में पेट्रोल 62 पैसे और डीजल 69 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है। मालूम हो कि नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे जारी की जाती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here