नई दिल्ली । कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व और भविष्य को लेकर उठते सवाल को शांत करने के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को नाराज और वरिष्ठ नेताओं के साथ पांच घंटे तक चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी को पार्टी की कमान संभालनी चाहिए।  इस पर राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी जो भूमिका तय करेगी, उसे निभाऊंगा। उन्होंने  कहा कि चुनाव तय करेंगे कि नेता कौन होगा। मैं सबके योगदान और अनुभव की सराहना और सम्मान करता हूं।

हम भाजपा नहीं हैं, जो अपने वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर दे। युवाओं के जोश और वरिष्ठों के अनुभव से ही पार्टी आगे बढ़ेगी। यहां लड़ाई युवा बनाम बुजुर्ग की नहीं है। कोई खुद को उपेक्षित न समझे। पार्टी में पद नहीं, उसकी मजबूती महत्त्वपूर्ण है। हालांकि बैठक के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि हम जल्द चिंतन शिविर करेंगे, जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी। वहीं, कांग्रेस नेता पवन बंसल ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर नेताओं के बीच कोई असंतोष नहीं है। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि हम एक बड़ा परिवार हैं। पार्टी को मजबूत करने के लिए हमें साथ काम करने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here