मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गुरूवार को तीन ड्रग तस्कर गिरोहों का खुलासा किया था। बॉलीवुड की हस्तियों से सीधा संबंध रखने वाले तस्कर राहिल विश्राम को भी एनसीबी ने दबोच लिया है। उसके पास से हिमाचल की उच्च कोटि की एक किलो चरस और 4 लाख रूपये कैश बरामद हुए हैं। राहिल का संबंध शौविक और कैजान इब्रहिम से भी बताया जाता है।
सूत्रों के मुताबिक राहिल विश्राम के रिया चक्रवर्ती और अनुज केसवानी के सीधे रिश्ते हैं और ड्रग्स सेवन करने वाली बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों से भी उसके डायरेक्ट लिंक हैं।। राहुल विश्राम का सुशांत राजपूत केस से सीधा लिंक बताया जा रहा है। . उसके पास से ‘मनाला क्रीम’ नाम की एक किलो मिली महंगी चरस का बाजार मूल्य तीन से चार करोड बताया जाता है। . NCB ने एक और ड्रग पैडलर तलवार को भी इंटरसेप्ट किया है। उससे भी ड्रग्स मामले में अहम खुलासे होने की उम्मीद है।
शुरुआती पूछताछ में राहिल ने अपने बॉस के बारे में बताया है जो बॉलीवुड को ड्रग्स की सप्लाई करता है.
NCB फिलहाल राहिल द्वारा दी गई लीड को फॉलो कर रही है ताकि उनके बॉस को पकड़ा जा सके। राहिल के बॉस का पकड़ा जाना बॉलीवुड ड्रग सप्लाई चेन को क्रैक करने में एक बड़ी कामयाबी हो सकती है। NCB द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक राहिल का सीधे तौर पर उन तमाम आरोपियों से कनेक्शन है जो इस वक्त न्यायिक हिरासत में हैं.
राहिल के अनुज केसवानी, कैजान और शोविक चक्रवर्ती के साथ सीधे लिंक पाए गए हैं। क्योंकि विश्राम के सीधे बॉलीवुड के साथ लिंक हैं इसलिए एक बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी इसमें निशाने पर है।
सूत्रों का कहना है कि एनसीबी आज श्रुति मोदी और जया साहा को पूछताछ के लिए बुला सकती है। इसके साथ ही ड्रग्स मामले में कुछ और लोगों को गिरफ़्तार कर सकती है…श्रुति मोदी सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व बिजनेस मैनेजर हैं। ED की जांच में भी श्रुति मोदी और जया साहा का नाम सामने आया था। ईडी की रिया चक्रवर्ती की जया साहा के साथ व्हाट्सप पर ड्रग्स चैट्स भी मिली थी।