नई दिल्ली । भारत और चीन के बीच चल रहे गतिरोध के बीच एक बार फिर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना रटा रटाया आरोप लगाते हुए नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा । उन्होंने कहा है कि चीन भारतीय क्षेत्र में कब्जा बढ़ाता जा रहा है लेकिन पीएम मोदी महीनों से चीन पर चुप्पी साधे हैं। राहुल ने तंज भरे अंदाज में ट्वीट किया है कि चीन को लेकर ‘मिस्टर 56’ महीनों से चुप हैं।

China is expanding its occupation into Indian territory.

Mr 56” hasn’t said the word ‘China’ for months. Maybe he can start by saying the word ‘China’.

बता दें कि सोमवार को ही यह जानकारी मिली कि सिक्किम के नाकुला सेक्टर में बीती 20 जनवरी को भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई जिसमें दोनों तरफ के सैनिक घायल हुए हैं। हालांकि, भारतीय सेना ने बाद में कहा कि यह कोई बड़ी घटना नहीं थी, बल्कि छिटपुट हिंसा का मामला था जिसे सैन्य अधिकारियों द्वारा सुलझा लिया गया था।

इससे पहले रविवार को राहुल गांधी ने तमिलनाडु यात्रा के दौरान भी पीएम मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, ‘पहली बार भारत के लोग देख रहे हैं कि चीन की सेना भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा कर रही है। आज हम जब यहां बात कर रहे हैं, उस समय हजारों चीनी सैनिक हमारे क्षेत्रों पर कब्जा कर रहे हैं और 56 इंची सीने वाला व्यक्ति चीन का नाम तक नहीं ले सकता है। यह हमारे देश की हकीकत है।’ राहुल शायद भूल गए कि उनके पड़नाना जवाहरलाल नेहरू, पिता राजीव गांधी और यूपीए सरकार के पीएम मनमोहन सिंह ने चीन को हजारों वर्गमीटर जमीन दे दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here