नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का दिल्‍ली एम्स में निधन हो गया। वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। आइसीयू से ही तीन दिन पहले उन्‍होंने राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से इस्‍तीफा देने काे अपना पत्र जारी किया था। आज देर शाम तक उनका शव बिहार ले जाया जाएगा और कल अंतिम संस्कार होगा। पीएम मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजडी चीफ लालू प्रसाद यादव सहित कई बड़े नेताओं ने रघुवंश प्रसाद के निधन पर शोक जताया। 

पीएम मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘ : बिहार के दिग्गज नेता श्रीमान रघुवंश प्रसाद सिंह हमारे बीच नहीं रहे हैं। मैं उनको नमन करता हूं। रघुवंश बाबू के जाने से बिहार और देश की राजनीति में शून्य पैदा हुआ है। मैं नीतीश जी से आग्रह करूंगा कि रघुवंश प्रसाद जी ने अपनी आखिरी चिट्ठी में जो भावना प्रकट की है उसको परिपूर्ण करने के लिए आप और हम मिलकर पूरा प्रयास करें। 

स्मरणीय है कि रघुवंश बाबू ने सीएम नीतीश कुमार को अपनी अंतिम चिट्ठी मे आग्रह किया था कि गांधी सेतु पर द्वार बना कर लिखा जाय- “विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली”

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी का ट्वीट:

रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन बिहार के सार्वजनिक जीवन को बड़ी क्षति है। उन्होंने सिद्धांत की राजनीति की, राजनीति के लिए सिद्धांत नहीं छोड़ा। वे परिवारवाद, भ्रष्टाचार और मूल्यहीनता के विरुद्ध अपनों से लड़े और जीवन की आखिरी सांस तक योद्धा रहे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।

तेज प्रताप यादव का ट्वीट: हमारा सिरमौर हमारे बीच नहीं रहा । पूर्व केन्द्रीय मंत्री व वरिष्ठ नेतृत्वकर्ता आदरणीय रघुवंश प्रसाद जी की मौत की खबर सुनकर मर्माहत हूँ। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। आपका हम सबों को छोड़कर जाना, मानो हमारे सिर से एक अभिभावक का साया हटने जैसा प्रतीत हो रहा है।

  • लोजपा अध्‍यक्ष चिराग पासवान का ट्वीट: पूर्व केंद्रीय मंत्री अभिभावक तुल्य श्री रघुवंश प्रसाद सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे एवं परिवार को यह पीड़ा सहने की शक्ति दे। ।।ॐ शांति ॐ।।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली के स्थानिक आयुक्त व अन्य पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि रघुवंश प्रसाद सिंह के परिजन से संपर्क कर उनकी इच्छा के अनुरूप पार्थिव शरीर को पटना लाने की व्यवस्था करें। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

  • रघुवंश प्रसाद के निधन के बाद तेजस्वी का ट्वीट, कहा- आदरणीय रघुवंश बाबू! अभी चंद दिन पहले तो एम्स में आपसे बात हुई थी। मेरे द्वारा जल्द स्वस्थ होने की बात कहने पर आपने कहा था जल्द बाहर आकर साथ में कड़ा संघर्ष करेंगे। पिता जी के जेल जाने के बाद आप चंद लोग ही तो ऊर्जा और प्रेरणा देते रहे है। अचानक चले गए आप और मुझे लगभग अकेला कर गए।
     
    जदयू सांसद ललन सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि रघुवंश बाबू के निधन से जो राजनीति में जो क्षति हुई है, उसे पूरा नहीं किया जा सकता। जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि वो एक सच्चे बिहारी थे।

– आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने गहरा दुख जताया है। लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया, ‘प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया? मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे है. लेकिन आप इतनी दूर चले गए. नि:शब्द हूं. दुःखी हूं. बहुत याद आएंगे।