पंजाब में विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर ऊंची कीमतों पर निजी अस्पतालों को कोविड-19 टीके की खुराक बेचने का आरोप लगाया। शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने एक बयान में यहां आरोप लगाया कि राज्य में टीके की खुराक उपलब्ध नहीं हैं और आम लोगों को मुफ्त में टीके की खुराक देने के बदले उसे निजी संस्थाओं को बेचा जा रहा है। इतना ही नहीं, उन्होंने पंजाब सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट जाने की भी धमकी दी है।

सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध है, मगर पंजाब सरकार इसे निजी अस्पतालों को बेच रही है। पंजाब सरकार 400 रुपये में टीके ले रही है लेकिन निजी अस्पतालों को 1060 रुपये में बेच रही है और निजी अस्पताल फिर उससे अधिक कीमतों पर वैक्सीन दे रहे हैं।

उन्होंने धमकी दी कि अगर वे टीके की दरों में सुधार नहीं करते हैं या इसे मुफ्त में नहीं देते हैं, तो हम उच्च न्यायालय (पंजाब सरकार के खिलाफ) जाएंगे या अगर हम सरकार बनाते हैं (पंजाब में) इसकी जांच कराएंगे। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी हमला बोला और कहा कि आम आदमी पार्टी इस सब पर क्यों खामोश है?।

उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल लोगों से प्रत्येक खुराक के लिए 1,560 रुपये ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक खुराक के लिए प्रति परिवार 6,000 से 9,000 रुपये का खर्च आ रहा है। बादल ने आरोप लगाया कि सिर्फ मोहाली में ही एक दिन में 35,000 खुराक निजी संस्थाओं को बेची गयीं। उन्होंने कहा कि टीके से ‘मुनाफा कमाना ‘अनैतिक है।

बादल ने कहा कि राहुल गांधी को बताना चाहिए कि क्या वह इस बात का समर्थन करते हैं कि कांग्रेस सरकार लोगों को टीके की एक खुराक पर 1,560 रुपये खर्च करने को मजबूर कर रही है। शिअद ने एक बयान में इस मामले की उच्च न्यायालय की निगरानी में जांच कराने की मांग की। हालांकि इसपर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू और स्वास्थ्य अधिकारियों से टिप्पणी नहीं मिल पाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here