वाशिंगटन/लंदन (एजेंसी)। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और कई अन्य प्रमुख हस्तियों ने बृहस्पतिवार को दिवाली के अवसर पर भारतीय नागरिकों को बधाई दी। बाइडन के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘कामना करता हूं कि दिवाली का प्रकाश हमें याद दिलाए कि अंधकार से आगे ज्ञान, विवेक और सत्य है. विभाजन से आगे एकजुटता है. निराशा से आगे आशा है.’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘ अमेरिका एवं दुनिया भर में यह पर्व मना रहे हिंदू, सिख, जैन और बौद्ध लोगों को दिवाली की बधाई।’
बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन ने एक संयुक्त बयान में कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस साल की दिवाली के और भी सार्थक मायने हैं। उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति और प्रथम महिला (राष्ट्रपति की पत्नी) होने के कारण व्हाइट हाउस में दिवाली मनाते हुए साथ दीया जलाना हमारे लिए सम्मान की बात है। प्रकाश का यह पर्व अमेरिका, भारत और दुनिया भर में एक अरब से अधिक हिंदू, जैन, सिख और बौद्ध लोगों को द्वारा मनाया जाता है।
बाइडन और जिल ने कहा, ‘महामारी के दौरान आए कई उत्सवों की तरह दिवाली के इस बार कहीं ज्यादा गहरे मायने हैं। जिन लोगों ने अपने प्रियजन को खोया है, उनके लिए हम आशा करते हैं कि यह पावन अवसर उन्हें सुकून और उनकी स्मृति को एक उद्देश्य प्रदान करे।’ उन्होंने कहा कि वे दिवाली की परंपराओं को अमेरिका की गाथा का हिस्सा बनाने के लिए यहां पर्व मना रहे लोगों का धन्यवाद करते हैं।
अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने एक वीडियो संदेश में लोगों को ‘प्रकाश का सम्मान’ करने और जरूरतमंद लोगों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाने के बारे में याद दिलाया। उन्होंने कहा, ‘अमेरिका और दुनिया भर में प्रकाश का पर्व मना रहे हर व्यक्ति को दिवाली की बधाई।’
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, ‘ब्रिटेन और दुनिया में दिवाली और बंदी छोड़ दिवस मना रहे लोगों को बधाई। मैं आशा करता हूं कि हमारे सिख मित्रों के लिए दिवाली और बंदी छोड़ दिवस खास हो… मैं ब्रिटेन के हिंदू, सिख, जैन लोगों का बहुत आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने पिछले 18 महीनों से कमजोर लोगों की मदद की है और लोगों को सुरक्षित रहने में सहायता की है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं बिटेन में हर व्यक्ति और दुनिया भर के लोगों खासकर भारत के मित्रों को दिवाली को बधाई देना चाहता हूं।’
वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने अपने ‘मित्र’ और भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को दिवाली की बधाई दी श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने ट्वीट किया, ‘कामना करता हूं कि यह प्रकाश हमारी दुनिया में अंधकार को गायब कर दे। शुभ दीपावली.’ उधर एप्पल के सीईओ टिम कुक और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई तथा कई अन्य हस्तियों ने भी दिवाली की बधाई दी।