वाराणसी। अपने तीन दिवसीय पूर्वांचल के दौरे पर वाराणसी पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देर शाम सपरिवार बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे। वहां अर्चक टेक नारायण, श्रीकांत मिश्र, सत्यनारायण चौबे, संजय पांडे ने राष्ट्रपति का षोडशोपचार पूजन करवाया। इस दौरान राष्ट्रपति बेहद भक्तिभाव में नजर आए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम के विकास कार्यों के निर्माण कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान राष्ट्रपति ने निर्माण कार्यों की प्रगति पर प्रसन्नता जाहिर की।
पहली बार देश के राष्ट्रपति हुए काशी की गंगा आरती में शामिल
पहली बार ऐसा हुआ कि मां गंगा की विशेष महाआरती में शामिल होकर राष्ट्रपति विहंगम दृश्य के साक्षी बनें। आयोजन को खास बनाने के लिए मां गंगा की दैनिक महाआरती नौ अर्चकों ने की। साथ ही रिद्धि सिद्धि के रूप में 18 कन्याओं ने विशेष प्रस्तुति देकर आयोजन को खास बना दिया।