नई दिल्ली। देश भर में हिन्दू-मुसलमानों के बीच बढ़ती खाई को लेकर कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा कहा है कि राज्य में सांप्रदायिक आंच को तत्काल खत्म करने की जरूरत है। उन्होंने शांति की मार्मिक अपील करते हुए कहा है कि हिन्दू-मुसलमान को एक ही मां की संतान के रूप में काम करना चाहिए। अगर देश को तरक्की की राह पर ले जाना है तो हम सबको साथ मिलकर काम करना होगा।
उन्होंने कहा कि हम सबको एक ही साथ रहना है और एक ही साथ काम करना है, तभी तो हमारा देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि राज्य का दौरा करने के लिए बीजेपी ने तीन टीम गठित की है जो पूरे कर्नाटक का दौरा करेगी और आगामी चुनाव के लिए बीजेपी की जमीन तैयार करेगी। गौरतलब है कि राज्य में अगले साल चुनाव होने वाले हैं। बीएस येदियुरप्पा ने कहा, बीजेपी की तीन टीम 12 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच पूरे राज्य का दौरा करेगी। बीजेपी के राज्य अध्यक्ष नलिन कुमार कतिल के नेतृत्व में पहली टीम का हिस्सा होंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और मैं दूसरी टीम में शामिल होंगे जबकि तीसरी टीम का नेतृत्व खुद मुख्यमंत्री वसवराज बोम्मई करेंगे।
बीएस येदियुरप्पा ने कहा, तीनों टीम द्वारा राज्य का दौरा करने का मकसद पार्टी को मजबूत करना है और पार्टी वर्कर से बात कर उनकी हौसला आफजाई करना है। इसके साथ ही आगामी चुनाव की तैयारी के लिए रणनीति बनाने के विचारों पर भी काम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह का दौरा जारी रहेगा। फिलहाल तीन टीम गठित हुई है लेकिन इसके बाद भी टीमें बनेंगी. दिल्ली में बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि प्रत्येक टीम में सात से 8 सदस्य होंगे।
येदियुरप्पा के अलावा राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि, पूर्व मुख्यमंत्री सदानंद गौडा और जगदीश शेट्टार, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और राज्य के मंत्री ईश्वरप्पा और आर अशोक इस टीम का हिस्सा होंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी कुछ दिन राज्य का दौरा करेंगे। सभी तीनों टीम में मंत्री, एमएलए और अन्य नेता शामिल होंगे। इस महीने के शुरू में गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के पार्टी नेताओं को 150 सीटें जीतने का लक्ष्य दिया है। राज्य विधानसभा में 225 सीटें हैं।