वाराणसी। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द अपने तीन दिवसीय वाराणसी दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे। राष्ट्रपति वाराणसी में देर शाम बाबा दरबार में हाजिरी लगाएंगे और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भी हिस्सा लेंगे।
राष्ट्रपति को लेकर भारतीय वायुसेना का विमान 2:40 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा अन्य अधिकारियों ने एयरपोर्ट के एप्रन पर राष्ट्रपति की अगवानी की।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का बरेका के हेलीपैड पर 3 बजकर 15 मिनट पर हेलीकॉप्टर उतरा। साथ में दो पायलट हेलिकॉप्टर भी उतरा। हेलीकॉप्टर से सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उतरे उसके बाद उनके सुरक्षा में साथ चल रहे सुरक्षाकर्मी उतरे। राष्ट्रपति का स्वागत पहले से मौजूद महाप्रबंधक अंजली गोयल, प्रशासनिक अधिकारियों ने किया। राष्ट्रपति का फ्लीट बरेका गेस्ट हाउस पहुंच गया। वायुसेना के जवान एक हेलीकॉप्टर से बरेका के ऊपर हवा में चक्रमण करते हुए पूरे परिसर की निगरानी कर रहे।