पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले शुरू हुई राजनीतिक हिंसा अब चुनाव परिणामों के बाद और बढ़ गई हैं। सत्ता में टीएमसी के काबिज होने के बाद लागातार दोबारा हिंसा की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस बीच अब विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर हमला करने का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग उनकी गाड़ियों में जमकर तोड़ फोड़ रहे हैं। इस हमले का उन्होंने TMC कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया हैं।

हमले का वीडियो शेयर करते हुए विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि पश्चिम मिदनापुर इलाके में टीएमसी के गुंडों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया। इस हमले में निजी कर्मचारियों पर हमला किया गया। वहीं टीएम के कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों की खिड़कियों तक को तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक राज्यमंत्री वी मुरलीधरन का काफिला पश्चिमी मिदनापुर के पंचखुड़ी गांव से गुजर रहा था। इस दौरान रास्ते में कुछ लोगों ने पथराव करते हुए लाठियों से गाड़ियों में तोड़फोड़ मचाना शुरू कर दिया। घटना दोपहर लगभग एक बजे के करीब की बताई जा रही है। इस हमले में उनके ड्राइवर को चोटें आई हैं साथ ही गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा हैं।

हमले के दौरान गाड़ियों के अंदर पत्थर और लाठी पड़े हुए थे। वहीं ड्राइवर सहित 2 और लोगों के घायल होने की भी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि वी मुरलीधरन के अलावा बीजेपी नेता राहुल सिन्हा की गाड़ियों में भी हमला किया गया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here