‘यास’ तूफान की तबाही के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक समीक्षा बैठक बुलाई थी। इसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी बुलाया गया था लेकिन वह नहीं पहुंची। प्रधानमंत्री मोदी भी 30 मिनट तक उनका इंतजार करते रहे। इस बैठक में पीएम मोदी के साथ राज्यपाल धनखड़ भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि शुभेंदु अधिकारी को भी बैठक में बुलाया गया था औऱ इस बात से ममता बनर्जी नाराज़ थीं।

वहीं बिहार के सियासी गलियारे में भी ये मुद्दा उठा है। खुद बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस पर टिप्पणी की।

तेजस्वी यादव ने किया ये ट्वीट

तेजस्वी यादव ने शुक्रवार शाम में एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘यह जान कर अच्छा लगा कि @PMOIndia ने #YaasCyclone को लेकर चर्चा के लिए बुलाई गई बैठक में बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता को भी आमंत्रित किया है! मुझे उम्मीद है कि इस मिसाल का पालन तब भी किया जाए जब विपक्ष का नेता बीजेपी से नहीं हो! जैसा कि बिहार में है!’

तेजस्वी ने क्यों किया इस बात का जिक्र

तेजस्वी यादव इस समय बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं। उन्होंने इस ट्वीट के जरिए कहा कि बिहार को लेकर होने वाली बैठक में सूबे के नेता प्रतिपक्ष यानी उनको भी आमंत्रित किया जाना चाहिए। हालांकि, इसके लिए उन्होंने सीधे तौर पर अपना नाम नहीं लिया, बस ये कहा कि जिस राज्य में बीजेपी का नेता प्रतिपक्ष नहीं है, उनको भी बुलाया जाना चाहिए। हालांकि, इसके लिए उन्होंने बिहार का जिक्र जरूर कर दिया।

बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी को बुलाए जाने पर चढ़ा सियासी पारा

इस बीच शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कलाइकुंडा हवाई पट्टी पर मुलाकात की। ‘यास’ से हुए नुकसान पर उन्हें एक रिपोर्ट सौंपी और सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्विकास के लिए 20,000 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की। ममता बनर्जी हालांकि मोदी के साथ समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं हुईं।

इस बैठक में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और देवश्री चौधरी, बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी मौजूद थे। बनर्जी ने दावा किया कि चक्रवाती तूफान से राज्य को 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। देश के पूर्वी तटों पर बुधवार को चक्रवाती तूफान ‘यास’ ने काफी तबाही मचाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here